27 APRSATURDAY2024 5:07:21 AM
Nari

कोरोना कालः मंदी के दौर में भी होगा फायदा अगर सही दिशा में रखें डस्टबिन

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 18 Nov, 2020 01:08 PM
कोरोना कालः मंदी के दौर में भी होगा फायदा अगर सही दिशा में रखें डस्टबिन

कोरोना काल के चलते आजकल ज्यादातर घरों में मंदी की हालत चल रही हैं। ना चाहते हुए भी लोग सेविंग्स नहीं कर पा रहे हैं। वास्तु के अनुसार, गलत दिशा में रखा कूड़ादान ना सिर्फ घरवालों की सेहत खराब करता है बल्कि इससे धन हानि, सदस्यों की करियर में बाधा, रिश्तों में कड़वाहट भी आने लगती है। ऐसे में आपको कूड़ादान रखने की सही जगह पता होने चाहिए...

इस दिशा में ना रखें कूड़ादान

. वास्तु के अनुसार, डस्टबिन उत्तर पूर्व दिशा में नहीं चाहिए क्योंकि इससे मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है और परिवार के सदस्य हमेशा तनावग्रस्त रहते हैं।

. डस्टबिन हमेशा घर की पूर्वी दिशा में भी नहीं रखना चाहिए। इससे आपको अकेला रहने की अच्छा होगी और आप परिवार से दूर हो जाएंगे। साथ ही इससे करियर में भी बाधा आती है।

. उत्तर दिशा में कूड़ादान रखने से नौकरी और करियर के अवसर नहीं मिलेंगे इसलिए यहां भी डस्टबिन ना रखें।

. मेन गेट या प्रवेश द्वार पर कूड़ादान रखने से नकारात्मकता आती है इससलिए यहां भी कूड़ादान रखने से बचें।

PunjabKesari

कूड़ादान रखने की सही दिशा

. वास्तु के अनुसार, दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम दिशा विसर्जन जोन होती है इसलिए यहां कूड़ेदान रखना सबसे अच्छा होता है। यहां कूड़ादान रखने से परिवार के सदस्यों में तनाव नहीं रहता है और घर में खुशहाली भी बनी रहती है।
. घर में सुख-समृद्धि और धन के मार्ग खोलना चाहते हैं तो कूड़ादान हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें।
. उत्तर-पश्चिम दिशा को डिप्रेशन का जोन माना जाता है इसलिए आप यहां भी डस्टबिन रख सकती हैं। इससे आपके दिमाग में पॉजिटिव बातें ही आएंगी।

PunjabKesari

बेडरूम में तो बिल्कुल न रखें डस्टबिन

अक्सर महिलाएं बेडरूम में थोड़ा-सा डस्टबिन रख लेती हैं, ताकि कमरे में गंदगी ना फैले। मगर, वास्तु के अनिसार, बेडरूम में कूड़ादान रखने से पति-पत्नी में लड़ाई-झगड़े होते हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि आप बेडरूम में कूड़ादान ना रखें।

इन बातों का रखें खास ख्याल

. कूड़ेदान का ढक्कन हमेशा बंद करके रखें और इसे नियमित रूप से साफ करें।
. घर में टूटा हुआ डस्टबिन रखने से आर्थिक स्थिति बिगड़ती है इसलिए अगर आपका कूड़ादान टूट चुका है तो उसे तुरंत बदल दें।
. डस्टबिन उस जगह पर होना चाहिए जहां बाहर वालों की नजर ना जाए।

PunjabKesari

Related News