दुबई दुनिया का एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है, जहां हर साल लाखों सैलानी छुट्टियां बिताने आते हैं। वहीं दुबई घुमने आने वाले सैलानियों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि दुबई ने दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल तैयार कर लिया है, जो इस साल पर्यटकों के लिए ओपन भी हो जाएगा।
डीप डाइव दुबई की गहराई रिकॉर्ड तोड़ 60.02 मीटर
बतां दें कि ये पूल दुबई के पास नाद अल शेबा इलाके में है। डीप डाइव दुबई की गहराई रिकॉर्ड तोड़ 60.02 मीटर है। इसकी क्षमता 1 करोड़ 40 लाख लीटर पानी की है यानि कि ओलंपिक साइज के छह स्विमिंग पूल्स के बराबर इसका साइज है। डीप डाइव दुबई पब्लिक बुकिंग्स जुलाई के आखिर में शुरू होने की उम्मीद है।
जानिए दुनिया का सबसे गहरे स्विमिंग पूल की क्या है खासियत?
इस पूल की खासियत Sunken City (जलमग्न शहर) है जिसमें एक अपार्टमेंट, गैराज और आर्केड मौजूद है। इसमें स्कूबा डाइवर्स के लिए कई तरह के कोर्स भी उपलब्ध है। बिगिनर्स और अमैच्योर डाइवर्स के लिए भी यहां सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। इस पूल में एक अंडरवाटर फिल्म स्टूडियो भी है जिसमें एडिटिंग रूम, वीडियो वॉल होंगे। इसके अलावा 56 अंडरवाटर कैमरा के साथ पूल में अलग-अलग मूड के लिए 164 लाइट्स भी लगाई गई हैं, जो देखने लायक होगा।
पूल में रेस्टोरेंट, इवेंट्स, और कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जा सकेगी
वहीं यह भी बतां दें कि इस साल के आखिर तक पूल में 80 सीटों वाला रेस्टोरेंट भी खोला जाएगा। इसके अलावा यहां मीटिंग्स, इवेंट्स, और कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जा सकेंगी। पूल में डाइव शॉप और गिफ्ट शॉप भी खोली जाएंगी।
NASA की विकसित फिल्टर टेक्नोलॉजी से होगा water filter-
पूल के ताजा पानी को हर छह घंटे बाद NASA की विकसित फिल्टर टेक्नोलॉजी और अल्ट्रा वायलेट रेडिएशन से फिल्टर किया जाएगा। पूल के तापमान को गोताखोरों की सुविधा के लिए 30 डिग्री सेल्सियस पर मेंटेन किया जाएगा।
गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज हुआ यह स्विमिंग पूल-
डीप डाइव दुबई गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज हो चुका है। 1500 वर्ग मीटर में फैली इस सुविधा को विशाल सीप के आकार में बनाया गया है। ये संयुक्त अरब अमीरात की मोतियों के लिए गोताखोरी की विरासत के मुताबिक है।
'डीप डाइव दुबई में एक पूरी दुनिया आपका इंतजार कर रही है'
वहीं दुबई के प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन रशी अल मखतूम ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एडवेंचर्रस को पूल को आजमाने का निमंत्रण दिया। इसके साथ ही शेख ने अमीरात के नए आकर्षण का वीडियो अपलोड कर लिखा- डीप डाइव दुबई में एक पूरी दुनिया आपका इंतजार कर रही है।