22 DECSUNDAY2024 5:25:55 PM
Nari

कम खर्च में बच्चों को Halloween के लिए करना है रेडी, तो यहां से लें ड्रेसिंग आइडियाज

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 29 Oct, 2024 04:54 PM
कम खर्च में बच्चों को Halloween के लिए करना है रेडी, तो यहां से लें ड्रेसिंग आइडियाज

नारी डेस्क: हर साल हैलोवीन पार्टी 31 अक्टूबर को मनाई जाती है। वैसे खास तौर पर अमेरिका, इंग्लैंड और यूरोपीय देशों में हैलोवीन डे सेलिब्रेट किया जाता है, लेकिन अब भारत में भी इसका क्रेज देखने को मिल रहा है। इस बार हैलोवीन और दिवाली एक ही दिन है तो ऐसे में  पेरेंट्स बच्चों की लुक्स को लेकर थोड़े कंफ्यूज हैं। यहां कुछ ऐसे अनोखे और क्रिएटिव ड्रेसिंग आइडियाज दिए गए हैं, जो इस साल आपके बच्चे को हैलोवीन का स्टार बना सकते हैं

PunjabKesari
लिटिल सुपरहीरो लुक

सुपरहीरो की थीम बच्चों के बीच हमेशा लोकप्रिय रहती है। आप उन्हें उनके पसंदीदा सुपरहीरो का लुक दे सकते हैं, जैसे आयरन मैन, स्पाइडरमैन, या बैटमैन। इस लुक के लिए एक अच्छी क्वालिटी का कैप और मास्क चुनें और सुपरहीरो के रंग के अनुसार कपड़े पहनाएं। 

PunjabKesari

मैजिकल यूनिकॉर्न

छोटे बच्चों के लिए यूनिकॉर्न लुक एक प्यारा और आकर्षक विकल्प है। इसके लिए एक रंगीन ट्यूल स्कर्ट, चमकीले हेडबैंड में यूनिकॉर्न हॉर्न, और रेनबो कलर की टी-शर्ट या टॉप का उपयोग करें। यह लुक न केवल फैंटेसी को जीवंत करता है बल्कि बच्चों को विशेष और जादुई भी महसूस कराता है। 

PunjabKesari

मिनी जादूगर

अगर आपके बच्चे को जादू का शौक है तो आप उन्हें एक छोटे जादूगर का लुक दे सकते हैं। एक क्लासिक काले रंग का केप, टोपी, और जादू की छड़ी के साथ यह लुक बच्चों पर बहुत अच्छा लगेगा। आप थोड़ी सी शिमरी मेकअप से उनके चेहरे पर स्टार्स या स्पार्कल्स बना सकते हैं।

PunjabKesari
छोटा कद्दू (लिटिल पंपकिन)

कद्दू थीम बच्चों के लिए बिल्कुल सही है। नारंगी रंग के सूट पर हरे रंग की टोपी या हेडबैंड लगा सकते हैं। इस लुक में बच्चा बेहद प्यारा दिखेगा और हैलोवीन के हिसाब से परफेक्ट लगेगा।

PunjabKesari

लिटिल वैम्पायर

वैम्पायर लुक के लिए एक काले रंग की केप, सफेद शर्ट, और थोड़ी सी मेकअप से आप वैम्पायर का रूप दे सकते हैं। इसमें लाल लिपस्टिक से हल्की फेंग्स बनाए जा सकते हैं और चेहरे पर हल्की ब्लड ड्रॉप्स लगाई जा सकती हैं।

PunjabKesari
हैरी पॉटर लुक

अगर आपका बच्चा हैरी पॉटर का फैन है, तो उन्हें हैरी का लुक दें। इसके लिए हैरी पॉटर जैसी गोल फ्रेम चश्मा, काले कपड़े और ग्रिफिंडर हाउस का स्कार्फ इस्तेमाल करें। हाथ में एक जादू की छड़ी देना बिल्कुल न भूलें। 

PunjabKesari
एलियन लुक

एक क्रिएटिव एलियन लुक के लिए सिल्वर या ग्रीन कलर की बॉडीसूट और साथ में एंटेना वाला हेडबैंड इस्तेमाल कर सकते हैं। आंखों के चारों ओर ग्लिटर मेकअप और बॉडी पर चमकदार पेंट से एलियन का लुक परफेक्ट बनेगा। 

बच्चों के इन लुक्स के साथ, हैलोवीन के अनुभव को खास बनाने के लिए उनके साथ एक मजेदार बैकग्राउंड और छोटी प्रॉप्स भी शामिल करें। इससे न केवल उन्हें मौज-मस्ती मिलेगी, बल्कि वे यादगार तस्वीरे भी खिंचवा पाएंगे।
 

Related News