नारी डेस्क: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जो साबित कर रहा है कि "जाको राखे साईंया, मार सके ना कोय"। इस वीडियो में एक पालतू कुत्ता ट्रेन के नीचे आकर भी मौत को मात देता है, और उसकी जान बच जाती है। यह पूरी घटना झांसी रेलवे स्टेशन की है, जहां एक महिला यात्री अपने कुत्ते के साथ यात्रा कर रही थीं।
वीडियो में क्या हुआ?
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पालतू कुत्ता अचानक ट्रेन के नीचे आ जाता है, और फिर एक युवक उसे ट्रेन में चढ़ाने की कोशिश करता है, लेकिन कुत्ता ट्रेन के नीचे गिर जाता है। इस दृश्य ने वहां मौजूद लोगों को हैरान कर दिया। हालांकि, कुत्ते की किस्मत अच्छी थी, और उसकी जान बच गई।
यह घटना झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2/3 की है। वायरल वीडियो में जो ट्रेन दिखाई दे रही है, वह मुंबई राजधानी एक्सप्रेस है (ट्रेन संख्या 22222)। यह घटना 29 मार्च की है, जब ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से चलकर झांसी पहुंची।
कुत्ता ट्रेन से बाहर कैसे आया?
ट्रेन के कोच संख्या एच-1 में महिला यात्री उपासना मुंबई के लिए सफर कर रही थीं और अपने पालतू कुत्ते को भी साथ ले आई थीं। जब ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी थी, कुत्ता अचानक ट्रेन से बाहर निकल गया। जैसे ही ट्रेन चलने लगी, एक युवक कुत्ते को ट्रेन में चढ़ाने की कोशिश करने लगा, लेकिन इस दौरान कुत्ते का पट्टा उसके गले से निकल गया, और कुत्ता ट्रेन के नीचे गिर गया।

कुत्ता ट्रेन के नीचे गिरने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई, लेकिन समय रहते चैन पुलिंग कर ट्रेन को रोका गया। आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और सभी की मदद से कुत्ते की जान बचाई गई। कुत्ते को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उसकी स्थिति ठीक रही। इसके बाद ट्रेन फिर से रवाना हो गई।
कुत्ते का भी था टिकट
मनोज कुमार, जनसंपर्क अधिकारी झांसी रेल मंडल ने इस पूरे घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए बताया कि महिला यात्री अपने कुत्ते को लेकर मुंबई जा रही थीं। कुत्ते का भी टिकट बुक था, और यह घटना उसी के चलते हुई थी। कुत्ता ट्रेन के नीचे गिर गया था, लेकिन उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उसकी जान बचाई गई।
यह घटना एक उदाहरण बन गई है कि अगर किसी की किस्मत में जिंदगी है, तो मौत भी उसे छू कर नहीं जा सकती। इस पूरे घटनाक्रम में ट्रेन की गति को रोकने, आरपीएफ की टीम की मदद और समय रहते कदम उठाने से कुत्ते की जान बचाई जा सकी। यह एक प्रेरणा भी है कि हमेशा सतर्क रहना चाहिए और किसी भी संकट की स्थिति में तुरंत मदद करनी चाहिए।