28 APRSUNDAY2024 1:04:46 PM
Nari

बच्चे को काट लिया है कुत्ते ने तो बिना देर किए करें ये काम, बच सकती है मासूम की जान

  • Edited By palak,
  • Updated: 17 Nov, 2022 11:45 AM
बच्चे को काट लिया है कुत्ते ने तो बिना देर किए करें ये काम, बच सकती है मासूम की जान

बच्चे स्वभाव से बहुत ही कोमल होते हैं। वह किसी के साथ भी आसानी से मिक्स हो जाते हैं। उन्हें इस बात का भी एहसास नहीं होता कि कुत्तों के साथ कैसे बिहेव करना है। कई बार माता-पिता स्वंय भी उन्हें इस बारे में नहीं बता पाते और कुत्ते बच्चे को काट सकते हैं। बच्चे को यदि कुत्ता काट जाए तो उन्हें इंजेक्शन भी लगते जिससे वह बहुत ही घबराते हैं। खासकर गली के आवारा कुत्ते बच्चे को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यदि आपके बच्चे को भी कुत्ते ने काट लिया है तो आप इन तरीकों से उसकी रक्षा कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...

बच्चे को कुत्ता काटने पर क्या करें 

यदि आपके बच्चे को कुत्ते ने काट लिया है और उसकी त्वचा पर किसी भी तरह का कोई निशान नहीं नजर आ रहा तो आप डॉक्टर को न दिखाएं। एक बार खुद बच्चे को फर्स्ट एड कर दें इसके बाद डॉक्टर को जरुर दिखाएं। 

PunjabKesari

पालतु कुत्ते के काटने पर करें ये काम 

. कुत्ते काटने पर आप बच्चे को होने वाली ब्लीडिंग को साफ तौलिए से क्लीन कर लें। इसके बाद घाव पर थोड़ा सा प्रेशर बनाएं और ब्लीडिंग साफ कर लें। 
. साबुन या एंटीसेप्टिक और पानी की सहायता से काटी हुई जगह को अच्छे से साफ करें। इसके बाद प्रभावित हिस्से को बहते हुए पानी के नीचे लगा दें।

PunjabKesari
 .इसके बाद आराम से किसी सूती कपड़े से सुखाएं और कोई एंटीबायोटीक ऑइंटमेंट आप बच्चे को लगाएं। 
. इस बात का ध्यान रखें कि पट्टी न करें। 

 ट्रीटमेंट करें ऐसे 

बच्चे का फर्स्ट एड करने के बाद आप डॉक्टर को जरुर दिखाएं ताकि उसे भविष्य में कोई भी कॉम्पिलेकशन न हो। डॉक्टर आपके बच्चे को इंजेक्शन, एंटीरेबीज वैक्सीन और एंटीरेबीज इम्यूनोग्लुबोलिन दे सकते हैं। डॉक्टरी इलाज कुत्ते को काटने वाले जख्म पर निर्भर करता है। खासकर रेबीज टीका 0,3,7,14 और 30 दिनों तक होता है। 

PunjabKesari

कुत्ते काटने के नुकसान 

भारत में कुत्ता काटने के मामलों में काफी बढ़ोतरी हो रही है। लेकिन यदि आपके बच्चे को किसी कुत्ते ने काट लिया है तो आप जल्दी इलाज शुरु करवा लें। 10 दिनों तक आप कुत्ते पर भी नजर रखें। 

इन आसान तरीकों से करें बच्चे का बचाव 

.आप पेट अपने घर पर रखने वाले हैं तो उसकी ब्रीड का खास ध्यान रखें। ऐसा डॉग ही चुनें जो शांत स्वभाव का हो। 

PunjabKesari
. बच्चे को कभी भी कुत्ते के पास अकेला न छोड़ें। 
. बच्चे को ज्यादा कुत्ते के पास भी न लेकर जाएं। 
. ज्यादा गुस्सैल कुत्ता है तो उसे डील किस तरीके से करना है यह भी बच्चों को जरुर बताएं। अगर कुत्ता अनफ्रेंडली लगता है तो बच्चे के पास ही खड़े रहें। 

बच्चों को जरुर सिखाएं ये बातें 

. आप बच्चे को सिखाएं कि वह कुत्ते को किसी खिलौने या चीज से न चिढ़ाए। 
. सोते या खाते हुए कुत्ते को अकेला न छोड़ें। 

PunjabKesari
. सड़क के कुत्तों से भी सावधानी बरतें। कुत्ते को प्रति बच्चों को जेंटली बर्ताव करने को कहें। 
. बच्चे को समझाएं कि उसे किसी भी पेट को ऐसे नहीं छेड़ना है न ही उसके करीब जाना है। 


 

Related News