हर साल होली का त्योहार चैत्र मास की प्रतिपदा तिथि पर मनाया जाता है। इससे एक दिन पहले यानि फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिया दहन किया जाता है। इस साल होलिका दहन 17 मार्च दिन गुरुवार को पड़ रहा है। वास्तु व ज्योतिषशास्त्र अनुसार, इस दिन कुछ खास उपाय करने से सालभर जीवन में खुशहाली और समृद्धि का वास रहता है। कुंडली में ग्रहदोष व जीवन की समस्याएं दूर होकर घर में सुख-शांति और खुशहाली भरा माहौल रहता है। चलिए जानते हैं होलिका दहन से जुड़े कुछ खास उपाय...
गरीबों को दान दें
गरीबों, बेसहारा व जरूरतमंद लोगों को दान दें। इससे सेहत से जुड़ी समस्याएं दूर होगी और मानसिक शांति का एहसास होगा। साथ ही धन संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।
शिवलिंग पर चढ़ाएं होली की राख
होलिका दहन की राख को पानी में मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इससे कुंडली के ग्रह दोष दूर होंगे।
अग्नि में नारियल डालें
होलिका की अग्नि में नारियल डालकर सात बार परिक्रमा लें। मान्यता है कि इससे कारोबार, नौकरी में तरक्की व सफलता मिलेगी।
होलिका पूजा में मेवा और मिठाई चढ़ाएं
होलिका दहन की पूजा दौरान इसमें प्रसाद के तौर पर मेवा और मिठाई चढ़ाएं। इससे घर में सुख-शांति वास होगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
अग्नि में पान के पत्ते, सुपारी और नारियल चढ़ाएं
होलिका की अग्नि में पान के पत्ते, सुपारी और नारियल चढ़ाएं। मान्यता है कि इस उपाय को करने से मनचाहा फल मिलता है।
नारियल, काले तिल और सरसों से करें उपाय
होलिका दहन की पूजा दौरान एक सूखा नारियल, काले तिल और सरसों को लें। फिर इन चीजों को अपने सिर पर 7 बार वारकर अग्नि में डाल दें। इससे अनचाहे भय से मुक्ति मिलेगी।
अग्नि में राई और साबुत नमक डालें
होली की राख को घर लाकर उसमें राई और साबुत नमक डालकर किसी शुद्ध स्थान पर रख दें। इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी। आप इसे घर के मंदिर में भी रख सकते हैं।