29 APRMONDAY2024 12:24:33 PM
Nari

उबली चायपत्ती को फैंके नहीं, करें दोबारा इस्तेमाल

  • Updated: 17 May, 2017 02:00 PM
उबली चायपत्ती को फैंके नहीं, करें दोबारा इस्तेमाल

पंजाब केसरी (ब्यूटी): अक्सर हम लोग एक बार चायपत्ती का इस्तेमाल कर उसे फैंक देते हैं लेकिन आपको बता दें कि इस उबली पत्ती का दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। चाय पत्ती में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो न केवल त्वचा की खूबसूरती को बढ़ाता है बल्कि यह बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होते हैं। इसलिए इसे फैंके नहीं बल्कि अलग-अलग कामों में यूज करें।

उबली चायपत्ती के फायदे

1. डार्क- सर्कल को करें दूर

टी-बैग्स को ठण्डे पानी में डुबोकर अच्छे से निचोड़ लें। फिर इसे 10 मिनट तक अांखों पर रखें। इससे अांखों को ठण्डक मिलेगी और डार्क- सर्कल दूर होगें।

2.बालों में चमक
चायपत्ती एक तरह से कंडीशनर का काम करती है। इसे पानी में उबालें फिर छानकर ठण्डा करके शैपू के बाद बालों में लगाएं, इससे बालों में चमक आएगी।

3.सन-टैनिंग को करें दूर
धूप में सन टैनिंग होना आम सी बात है। इसके लिए भी टी बैग्स का इस्तेमाल करें, इन्हें ठण्डे पानी में डुबोकर निचोड़ कर 10 मिनट तक लगाकर टेन एरिया में रखें।

4.शीशे की सफाई
इसे पानी में उबाल कर ठण्डा करके छान लें और इस पानी को स्प्रे की बोतल में डालकर  शीशे की सफाई करें इससे शीशे में चमक आएगी।

5.पैरों की बदबू करें दूर
चायपत्ती को पानी में उबाल कर गुनगुना होने के बाद 10 मिनट तक पैरों में डुबोकर रखें। पैरों की दुर्गंध दूर होगी।

6. फर्नीचर
चायपत्ती का एक और फायदा यह है कि आप इससे लकड़ी से बनी हुई चीजों को चमकदार बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो।

7.बर्तनों को करें साफ
बर्तनों को साफ करने के लिए बची हुई चायपत्ती का इस्तेमाल करें। इससे बर्तनों में  चमक आएगी।

8.पौधों की खाद
पौधों को समय-समय पर खाद की जरूरत होती है। ऐसे में बची हुई चायपत्ती को गमले में डाल दें। इससे पौधे स्वस्थ रहेगें और जल्दी बढ़ेगे।

9.दांतोें का दर्द
अगर दांतोे में दर्द हो तो टी-बैग्स को पानी में डुबोकर निचोड़ लें और दांतोें पर पांच मिनट के लिए रखें।

Related News