22 DECSUNDAY2024 10:34:57 AM
Nari

गर्मियों में बाल नहीं होंगे Oily, इस्तेमाल करें घर में बने ये 3 हेयरमास्क

  • Edited By palak,
  • Updated: 09 Apr, 2024 11:07 AM
गर्मियों में बाल नहीं होंगे Oily, इस्तेमाल करें घर में बने ये 3 हेयरमास्क

गर्मी के मौसम के शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में इस मौसम में सिर्फ शरीर ही नहीं बल्कि बालों को भी एक्स्ट्रा देखभाल की जरुरत होती है। इस मौसम में बाल चिपचिपे होने के साथ-साथ स्कैल्प में सीबम का उत्पादन भी बहुत ज्यादा होता है इसके कारण बाल ऑयली  दिखने लगते हैं। ज्यादा लंबे समय तक ऑयली स्कैल्प रहने के कारण बाल बेजान होने लगते हैं और हेयरफॉल शुरु हो जाता है। स्कैल्प से निकलने वाला पसीना बालों को ऑयली बनाता है। ऐसे में इस मौसम में ऑयली हेयर्स को एक्स्ट्रा देखभाल की जरुरत होती है। कुछ होममेड हेयरमास्क इस्तेमाल करके इस मौसम में आप बालों की देखभाल कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इन हेयरमास्क के बारे में। 

मुल्तानी मिट्टी से बना हेयरमास्क

मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करके बालों में से आप एक्स्ट्रॉ ऑयल कम कर सकते हैं। यह बालों से ऑयल निकालने के अलावा उन्हें हेल्दी भी रखता है। 

सामग्री

मुल्तानी मिट्टी - 3 चम्मच 
नींबू का रस - 1 चम्मच
शहद - 2 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले एक बर्तन में मुल्तानी मिट्टी डालें। 
. फिर इसमें शहद और नींबू का रस मिलाकर अच्छे से मिला लें। 
. तीनों चीजों से बना मिश्रण बालों पर 15 मिनट के लिए लगाएं। 
. तय समय के बाद बालों को धो लें। 
. इससे बाल शाईनी बनेंगे और एक्स्ट्रा ऑयल भी कम होगा। 

दही से बना हेयरमास्क

दही में काफी अच्छी मात्रा में प्रोबायोटिक्स मौजूद होते हैं। ऐसे में यह ऑयली बालों को पोषण देने और उन्हें मजबूत बनाने में मदद करता है। 

सामग्री 

दही - 1/2 कप 
बेकिंग सोडा - 1 चम्मच 
नींबू का रस - 1-2  चम्मच 
अंडे का सफेद भाग -  1 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल?

. सबसे पहले एक बर्तन में दही मिलाएं। 
. फिर इसमें अंडे का सफेद भाग और बेकिंग सोडा मिलाएं। 
. तीनों चीजों को मिक्स करने के बाद इसमें नींबू का रस मिला दें। 
. तैयार हेयरमास्क 30 मिनट के लिए बालों पर लगाएं। 
. तय समय के बाद बालों को पानी से धो डालें। 
. यह हेयरमास्क बालों को नरिश करने और ऑयली बालों की समस्या दूर करने में मदद करेगा। 

नींबू और संतरे से बना हेयरमास्क 

बालों में से ऑयली हटाने के लिए आप नींबू के छिलके और संतरे इस्तेमाल कर सकते हैं। यह हेयरमास्क बालों को पीएच बैलेंस करने और उन्हें हेल्दी रखने में मदद करेगा। 

सामग्री 

संतरे के छिलकों का पाउडर - 2 चम्मच
पानी - 1/2 कप 
नींबू के छिलकों का पाउडर - 2 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले एक बर्तन में संतरे के छिलकों से बना पाउडर डालें। 
. फिर इसमें नींबू के छिलकों का पाउडर मिला दें। 
. अब मिश्रण में पानी मिलाएं और तैयार हेयरमास्क बालों में लगा लें। 
. 15 मिनट तक मास्क को बालों में रखें। 
. तय समय के बाद बाल धो लें। 

इस हेयरमास्क का इस्तेमाल करने से बालों में से पसीने की बदबू दूर होगी। 

Related News