22 DECSUNDAY2024 8:22:18 PM
Nari

Facial:   पाना चाहते हैं बेदाग ग्लोइंग त्वचा, तो इस तरह करें फेशियल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 25 Jun, 2022 10:24 AM
Facial:   पाना चाहते हैं बेदाग ग्लोइंग त्वचा, तो इस तरह करें फेशियल

हर नारी के मन की प्रबल  अभिलाषा होती है कि वह सुंदर और आकर्षक दिखे और इसके लिए वह हरसंभव प्रयास करती है। वह सुंदर और आकर्षक तभी लगेगी जब वह अपनी त्वचा के स्वास्थ्य और सफाई का विशेष ध्यान रखेगी। फेशियल भी त्वचा की स्निग्धता और कोमलता बरकरार रखने का सशक्त माध्यम है। फेशियल के अंतर्गत की गई मसाज त्वचा के ब्लड सुर्कलेशन को संतुलित रखने के साथ त्वचा की गहराई से सफाई करती है।

फेशियल से होने वाले लाभ

फेशियर स्ट्रोक त्वचा के नवीन सेल्स का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, वहीं मृत त्वचा को समाप्त करते हैं। इसके प्रयोग से त्वचा पर झुर्रियां की समस्या उत्पन्न नहीं होती। फेशियल सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त और उपयोगी है, इसलिए फेशियल कराते समय अपनी त्वचा को प्रकृतिनुसार फेशियल करें।

PunjabKesari

सामान्य त्वचा

ये त्वचा सभी प्रकार की फेशियल के लिए उपयुक्त रहती है।

शुष्क त्वचा

सामान्य त्वचा के विपरीत शुष्क त्वचा की विशेष देखभाल की आवश्यकता पड़ती है। इस त्वचा पर आयल बेस फेशियल के साथ-साथ अरोमा, स्पा फेशियल भी उपयुक्त रहती है।

तैलीय त्वचा

इस त्वचा पर फेशियल करवाते समय क्रीम फेशियल के विपरीत पानी से फेशियल करें।

PunjabKesari

संवेदनशील त्वचा

इस त्वचा पर मौसम का प्रभाव सर्वाधिक पड़ता है, इसलिए आप ऐसी त्वचा पर माइल्ड और आयुर्वैदिक फेशियल कर सकती हैं।

मुंहासे युक्त संवेदनशील त्वचा

यह त्वचा बहुत संवेदनशील होती है। ऐसी त्वचा पर फेशियल कम ही की जाए तो बेहतर है। वैसे ऐसी त्वचा की क्लींजिंग पर विशेष ध्यान दें।

PunjabKesari

ध्यान रखें


•फेशियल करने के दो दिन के उपरांत त्वचा खूबसूरत दिखाई पड़ती है।
•फेशियल कई प्रकार की होती है। आप अपनी त्वचा की प्रकृति अनुसार पर्ल, आक्सी, गोल्ड, डायमंड आदि फेशियल करवा सकती हैं।
•फेशियल के सही स्ट्रोक अगर आते हों तो स्वयं घर पर भी आप फेशियल पंद्रह दिन के अंतराल पर कर सकती हैं।
•फेशियल पच्चीस वर्ष की आयु के उपरांत ही करवाना चाहिए।

Related News