22 DECSUNDAY2024 5:26:32 PM
Nari

Festive Vibes: बाजारी नहीं, दिवाली पर घर की बनी 'Thread Lantern' से करें डैकोरेशन

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 03 Nov, 2021 10:05 AM
Festive Vibes: बाजारी नहीं, दिवाली पर घर की बनी 'Thread Lantern' से करें डैकोरेशन

दिवाली आने में अब कुछ दिन ही बचे हैं लेकिन लोगों ने इसकी तैयारियां करनी भी शुरू कर दी है। दिवाली पर लोग अपने घर को रोशन करने के लिए दीयों और लाइट्स से सजावट करते हैं लेकिन महंगाई काफी बढ़ गई है। ऐसे में इस दिवाली आप बाजार से महंगी लाइट्स खरीदने की बजाए घर पर लालटेन बना सकते हैं। यहां हम आपको थ्रेड लालटेन बनाने का तरीका बताएंगे, जिससे आप अपने घर के लिए एकदम नई लाइट्स बनाकर डैकोरेशन कर सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं इसे बनाने का तरीका...

PunjabKesari

लैंटर्न के लिए चाहिए ये सामान

-कैंची
-रंग-बिरंगे मोटे धागे या ऊन
-ग्लू
-गुब्बारे, जार या अखबार
-पुरानी लाइट्स

PunjabKesari

कैसे बनाएं लालटेन?

1. इसके लिए गुब्बारे में हवा भरकर उसे बांध लें। फिर उसके ऊपर धारे को टेढ़ामेढ़े करके लपेटें। ब्रश की मदद से धारे पर हल्की-हल्की ग्लू लगा दें, ताकि वो आपस में जुड़ जाएं। ध्यान रखें कि ग्लू गुब्बारे पर नहीं लगे वर्ना वो निकलेगा नहीं। जब ग्लू सूख जाए तो गुब्बारे को सुईं की मदद से फोड़कर निकाल दें। इसकी तरह जार या अखबार के साफ भी करें।

2. जब आपका फ्रेम तैयार हो जाए तो उसमें पुरानी लाइट्स डालें। लालटेन के ऊपर छोड़ पर धागा बांधकर उसे टांग दें। लीजिए आपकी होममेड दिवाली लालटेन तैयार है।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

अगर आप डिजाइनर लालटेन बना चाहते हैं तो धागे को गोल की बजाए आधा भी लपेट सकते हैं।

PunjabKesari

यहां देखिए लालटेन के कुछ डिजाइन्स...

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News