26 APRFRIDAY2024 4:03:25 PM
Nari

बेकार चीजों से ही बनाएं यूनिक Rug के डिजाइन्स

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 25 Jul, 2018 12:12 PM
बेकार चीजों से ही बनाएं यूनिक Rug के डिजाइन्स

लगभग हर में पैरों को पौंछने के लिए पायदान का इस्तेमाल होता हैं, ताकि घर में सफाई बनी रहे। लोग अपने घर के हर रूम में पायदान यानी मैट रखते हैं। जहां यह घर में सफाई रखने का काम करते वहीं घर को डिफरैंट लुक भी देते हैं। अगर आप घर की सफाई और डैकोरेशन के लिए पर्दों से लेकर फर्नीचर पर ध्यान रखें है तो मैट पर भी अपनी खास नजर रखें। 

PunjabKesari


वैसे तो मार्कीट में आपको फुट मैट के डिफरैंट-डिफरैंट डिजाइन्स मिल जाएंगे, जिनकी कीमत भी काफी होगी। आप चाहे तो घर की पुरानी चीजों का इस्तेमाल करके अपनी पसंद से फुट मैट तैयार कर सकते हैं। इससे आपका खर्चा भी कम होगा और घर को सजाने के लिए आपको यूनिक तरीका भी मिलेगा। हम आपको घर पर पड़ी पुरानी चीजों से फुट मैट बनाने का तरीका बताएंगे, जिसे आप आसानी से ट्राई कर सकते है। 

 


जरूरी सामग्री 
फैब्रिक स्ट्रिप्स (लगभग 4-6 इंच की चौड़ाई में कटी हुई)
पुराना तौलिया या अन्य चीजें
मजबूत सुई
मोटा धागा

 

बनाने का तरीका 
1. पहले 3 लंबी-लंबी स्ट्रिप्स लें। इसे चोटी की तरह गूंध लें। 


2. पहली स्ट्रिप्स के अंत में 3 स्ट्रिप्स का दूसरा सेट जोड़ लें और ब्रेडिग बनाना जारी रखें।   


3. जब यह ब्रैड्स(Braids) अच्छी तरह मोटी किसी मैट की शेप में बन जाएं तो एक तौलिए को जमीन में रखकर उसके ऊपर तैयार की गई ब्रेडिग राउंड आकार में बिछा दें।

 
4. फिर इसे गोल शेप में सुई की मदद से तौलिए के साथ सिल दें। 

PunjabKesari

इसके अलावा आप अन्य कई चीजों जैसे पुरानी टी-शर्ट, ऊन व पॉलिथीन की मदद से फुट मैट बना सकती है।आइए जानते है उन फुटमैट को तैयार करने के टिप्स। 

PunjabKesari

पुराने कपड़ों के मैट 
घर में पुराने कपड़े ह तो उन्हें फैंकने के बजाए फुट मैट बनाएं। अलग-अलग पुराने कपड़ों को जोड़कर पीसेज में काट लें। फिर इन्हें सिलकर इस तरह मैट बनाएं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

पॉलिथीन फुट मैट
पॉलिथीन हर किसी के घर में होते हैं, जिनसे आप पॉम-पॉम बनाकर उन्हेें फुट मैट की शेप दे सकते हैं। इन्हें धोना भी आसान कम है। 

PunjabKesari

फर स्टाइल फुट मैट
अगर घर में फर्र वाले खिलौने बेकार पड़े है तो उन्हें फुटमैट बनाने के लिए इस्तेमाल करें। इन फर्र के साथ पॉम-पॉम बनाए और उन्हें धागे की मदद से आपस में सिल लें। फिर खूबसूरत पायदान की तरह घर में रखें। 

PunjabKesari

क्रोशिए के फुट मैट
आप क्रोशिए की मदद से भी  फुट मैट बना सकते है। क्रोशिए के फुट मैट बनाने के लिए आप अलग-अलग डिजाइन्स चुन सकते हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

पॉम-पॉम स्टाइल फुट मैट 
कलरफुल ऊन की मदद से पॉम-पॉम बनाएं, जिनका साइज आप अपनी इच्छा अनुसार रख सकते है। फिर ऐसे ही ढेर सारे पॉम-पॉम तैयार करके उन्हें आपस में धागे की मदद से सिल लें। 

PunjabKesari

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News