गर्मियों के मौसम में स्किन के जुड़ी बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इनमें से ही एक है होंठों का बेजान व शष्क होना। असल में होंठ पूरे शरीर के मुकाबले काफी कोमल होते है। ये गर्मी के कारण सूखने लगते है। कई बार तो होंठों से पपड़ी भी निकलने लगती है। ऐसा इसे नमी व पोषक तत्व न मिलने के कारण होता है। ऐसी सिचुएशन में होंठों को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है। पानी व अच्छी डाइट के साथ लंबे समय तक होठों में नमी बनाए रखने के लिए होममेड लिप बाम को यूज कर सकते है। तो चलिए आज हम आपको आसानी से तैयार होने वाले 2 होममेड लिप बाम बनाना सिखाते है।
1. लाइम लिप बाम
सामग्री
नारियल तेल- 2 टेबलस्पून
सफेद मोम- 2 टेबलस्पून
कोकोआ बटर- 2 टेबलस्पून
बादाम का तेल- 2 टेबलस्पून
लाइम ऑयल या नींबू का रस- कुछ बूंदें
बाम कंटेनर- 1
विधि
- सबसे पहले डबल बॉयलर में मोम, कोकोआ बटर, बादाम और नारियल का डाल कर धीमी आंच पर गर्म करें।
- सभी चीजों को एक साथ मिलाकर सेट होने के लिए कुछ समय के लिए अलग रख दें।
- मिश्रण के ठंडा होने के बाद इसमें लाइम ऑयल या नींबू मिलाएं।
- तैयार मिश्रण को लिप बाम कंटेनर में डालकर सेट होने दें।
- आपका लाइम लिप बाम बनकर तैयार है।
इस लिप बाम को आप 3 महीनों कर यूज कर सकते है।
विटामिन सी से भरपूर नींबू स्किन के लिए फायदेमंद होता है। इससे तायार लिप बाम को लगाने से होंठ सॉफ्ट और गुलाबी होते है। साथ ही इसकी माइड खूशबू से फ्रेश फील होता है।
2. पेपरमिंट ऑयल लिप बाम
सामग्री
नारियल का तेल- 1 टेबलस्पून
सफेद मोम- 1 टेबलस्पून
स्वीट ऑलमंड ऑयल- 1 टेबलस्पून
पेपरमिंट का तेल- 1 टेबलस्पून
बाम कंटेनर- 1
विधि
- सबसे पहले डबल बॉयलर की मदद से मोम को गरम करें।
- अब उसमें नारियल का तेल, बादाम व पेपरमिंट का तेल डालकर मिक्स करें।
- इसे चॉपस्टिक की मदद से चलाते रहें।
- सारा मिश्रण ठंडा होने के बाद इसे टिन या लिप बाम ट्यूब में डालकर सेट होने के लिए थोड़ी देर के लिए रख दें।
गर्मियों के मौसम में पेपरमिंट बाम लगाने होंठों को ठंडक मिलती है। साथ ही इनकी हीलिंग होने में मदद मिलती है।
लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP