22 DECSUNDAY2024 8:21:18 AM
Nari

Lakme Fashion में Kalki ने फ्लॉन्ट किया बोहो लुक तो दिव्या खोसला के हॉट अंदाज ने लगाई रैंप पर आग

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 15 Mar, 2024 07:17 PM
Lakme Fashion में Kalki ने फ्लॉन्ट किया बोहो लुक तो दिव्या खोसला के हॉट अंदाज ने लगाई रैंप पर आग

लैक्मे फैशन वीक 2024 में हर दिन एक से बढ़कर खूबसूरत डिजाइन्स देखने को मिल रहे हैं। तीसरे दिन भी यहां पर सितारों का मेला लगा रहा। सबसे पहले एक्ट्रेस बता करते हैं एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन की जो फैशन डिजाइनर Shahin Mannan के लेवल Aikeyah के लिए शो stopper बनीं। उन्होंने बेहद खूबसूरत ग्लोडन corset टॉप पहना था, जिसके straps में embroidery वर्क किया गया था। इसके साथ एक्ट्रेस ने ग्रे कलर का रफल स्कर्ट पेयर किया। इसमें बहुत सी लेयर्स थीं और नीचे वाली लेयर में  गुलाबों की embroidery थी। कल्कि ने अपना मेकअप लाइट रखा था और आंखों पर डार्क आईशेडो का इस्तेमाल किया था। एक्ट्रेस ने बेहद ही आत्मविश्वास के साथ इस बोहो लुक को कैरी किया।

वहीं दिव्या खोसला ने अपनी हॉट अंदाज से रैंप पर आग लगी थी। उन्होंने डिजाइनर Rajdeep Ranawat के ब्लैक लहंगा में कैट वॉक किया । इसमें गोल्डन और स्टोन वर्क था,  जिस वजह से लहंगा बहुत गिल्टर भी कर रहा था। लहंगे के साथ दुपट्टे की जगह पर सरग था। वहीं एक्ट्रेस ने बेहद डीप नेक वाली चोली पहनी थी, जो पीछे बस एक डोर से बंधी थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने रेड लिप्स और शॉट हेयर फ्लॉन्ट किया।

Related News