23 DECMONDAY2024 3:31:02 AM
Nari

दिव्या दत्ता ने दी थी तनिष्क के एड में आवाज, हटाए जाने पर बोलीं- भाईचारे को बढ़ावा नहीं दे सकते?

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 14 Oct, 2020 04:43 PM
दिव्या दत्ता ने दी थी तनिष्क के एड में आवाज, हटाए जाने पर बोलीं- भाईचारे को बढ़ावा नहीं दे सकते?

तनिष्क के एड का विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस एड पर एक तरफ जहां लोग अपनी राय रख रहे हैं वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड सेलेब्स भी इस पर अपना पक्ष रख रहे हैं। एड का इतना विरोध होने के बाद कंपनी ने इस हटा दिया है। लेकिन वहीं इस एड में अपनी आवाज देने वाली दिव्या दत्ता ने एड के हटाए जाने पर बेहद नाराजगी जताई है और एक ट्वीट भी किया है। 

PunjabKesari

दिव्या दत्ता ने दी थी आवाज 

कंपनी द्वारा जब इस एड को हटा दिया गया तो दिव्या दत्ता ने एक ट्वीट किया और लिखा ,' हां, यह मेरी आवाज है। यह दुखद है कि इसे हटा दिया गया। मुझे पसंद था।' लेकन वहीं दिव्या के इस ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा हम आपके  खिलाफ नहीं है लेकिन गलत तो गलत है।

क्या हम भाईचारे को बढ़ावा नहीं दे सकते : दिव्या दत्ता 

दिव्या दत्ता ने इस यूजर का जवाब देते हुए कहा,' लेकिन सर क्या हम भाईचारे को बढ़ावा नहीं दे सकते?? हम सभी लोग भारतीय हैं। यह हमारी आत्मा है। भिन्नता में एकता है, बचपन में सुनते थे। ऐसे तो कितने विज्ञापन होते थे। कोई कुछ नहीं कहता था... पर चलें सबके अपने विचार।'

Related News