22 DECSUNDAY2024 11:39:03 AM
Nari

सेहत से प्यार है तो सोने से पहले ही फोन से बना लें दूरी, नहीं तो होगा भारी नुकसान

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 21 Oct, 2022 12:14 PM
सेहत से प्यार है तो सोने से पहले ही फोन से बना लें दूरी, नहीं तो होगा भारी नुकसान

आज के जमाने में हर किसी को फोन की आदत हो गई है। ऐसा लगता है जैसे फोन के बिना जीवन अधुरा है। स्मार्टफोन की यही लत उससे एक पल के लिए भी दूर नहीं होने देती। विशेष रूप से युवा पीढ़ी पर इसका बहुत असर होता दिख रहा है। पुरे दिन काम करने के बाद जब फ्री होकर सब लोग घर लौटते हैं तो आराम से लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रात के समय में या अंधेरे में मोबाइल फोन के इस्तेमाल काफी नुकसान करता है। जी हां, फोन से निकलने वाली नीली रोशनी आपकी आंखों को परेशान कर सकती हैं। अगर आप भी उन लोगों में हैं या आपके बच्चे देर रात तक मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो सचेत हो जाने की आवश्यकता है। 

देर रात तक फोन चलाने की आदत

रात को लंबे समय तक फोन चलाने की आदत आपको परेशानी में डाल देगी। ये आंखों के साथ-साथ मेंटल हेल्थ के लिए भी नुकसानदेह है। हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार जो लोग देर रात तक मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं उन्हें भविष्य में कई तरह की शारीरिक और मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आपको सोने से पहले मोबाइल से दूरी क्यों बनानी चाहिए।

PunjabKesari Disadvantages of Using Phone, disadvantages of using phone at night, side effects of using phone at night in hindi, Smartphone Habits, Sleep Problems, Sleep Disorders, Mental Health, Brain Health, Health Care Tips, Health Care Tips in Hindi

डिप्रेशन का कारण है फोन

देर रात तक मोबाइल का यूज करने से न सिर्फ नींद खराब होती है बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है। मोबाइल से निकलने वाली नीली रेज (रोशनी) आपके नींद के पैटर्न को बुरी तरह से प्रभावित करती है। जिसकी वजह से कुछ लोग डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं। यही कारण है जिसकी वजह से आफ दिनभर खुद को एक्टिव महसूस नहीं कर पाते।

PunjabKesari Disadvantages of Using Phone, disadvantages of using phone at night, side effects of using phone at night in hindi, Smartphone Habits, Sleep Problems, Sleep Disorders, Mental Health, Brain Health, Health Care Tips, Health Care Tips in Hindi

आंखों के लिए है हानिकारक

देर रात तक मोबाइल से निकली नीली रोशनी आपकी आंखों को खराब करती है और इससे रेटिना पर असर पड़ता है। रिपोर्ट्स की मानें तो फोन से निकली नीली लाइट आपके रेटिना के साथ आंखों की रोशनी पर भी असर डालते हैं। लंबे समय तक फोन चलाने से मेमोरी कमजोर हो सकती है. इससे कई तरह की समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है क्योंकि, ये आदत दिमाग को कमजोर करती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि फोन का कमसे कम इस्तेमाल करें। 

PunjabKesari Disadvantages of Using Phone, disadvantages of using phone at night, side effects of using phone at night in hindi, Smartphone Habits, Sleep Problems, Sleep Disorders, Mental Health, Brain Health, Health Care Tips, Health Care Tips in Hindi

हो सकते हो अनिद्रा के शिकार

ज्यादातर हमको सोने से पहले फोन ना चलाने की सलाह दी जाती हैं। वहीं क्या आपको पता हैं कि अगर आप सोने जा रहे हैं और आप फोन चला रहे हैं तो फोन से निकलने वाली नीली रोशनी आपके स्लीप हार्मोन मेला टोनिनि को बाधित कर सकती हैं। इसलिए अगर आप देर रात तक फोन चलाते हैं तो आप अनिद्रा के शिकार हो सकते हैं।

PunjabKesari Disadvantages of Using Phone, disadvantages of using phone at night, side effects of using phone at night in hindi, Smartphone Habits, Sleep Problems, Sleep Disorders, Mental Health, Brain Health, Health Care Tips, Health Care Tips in Hindi

पाचन शक्ति पर दुष्प्रभाव

देर रात तक मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले लोगों को पाचन संबंधित समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। जिस वजह से मूड भी चेंज होता रहता है।

PunjabKesari Disadvantages of Using Phone, disadvantages of using phone at night, side effects of using phone at night in hindi, Smartphone Habits, Sleep Problems, Sleep Disorders, Mental Health, Brain Health, Health Care Tips, Health Care Tips in Hindi

भविष्य में हो सकती हैं शारीरिक समस्याएं

देर रात तक मोबाइल का इस्तेमाल करने से बॅाडी क्लॅाक बाधित होने लगती है, जिस वजह से भविष्य में कई तरहों की शारीरिक समस्याएं होने का खतरा रहता है। अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं तो देर रात तक मोबाइल का इस्तेमाल करना बंद कर दें। 

PunjabKesari Disadvantages of Using Phone, disadvantages of using phone at night, side effects of using phone at night in hindi, Smartphone Habits, Sleep Problems, Sleep Disorders, Mental Health, Brain Health, Health Care Tips, Health Care Tips in Hindi

सिर पर मंडरा सकता है कैंसर का खतरा

मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा भी हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि फोन से निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक किरणों को संभावित कार्सिनोजन की श्रेणी में रखा गया है। ऐसे में अगर आप स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपको मस्तिष्क और कान में ट्यूमर होने की समस्या हो सकती है, जो आगे चलकर कैंसर का रूप ले सकता है।

Related News