हिंदी सिनेमा की फेमस जोड़ी दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी को इस 11 अक्तूबर को 54 साल होने जा रहे हैं। हर साल यह कपल अपनी शादी की सालगिराह बड़ी धूमधाम से मनाता है। लेकिन इस बार दिलीप कुमार और सायरा बानो ने अपनी शादी की सालगिराह ना मनाने का फैसला किया है। इसके पीछे का कारण दिलीप कुमार के दो छोटे भाइयों का निधन है।
दरअसल, एक्टर ने कोरोना वायरस की वजह से अपने दो छोटे भाईयों एहसान और असलम खान को हमेशा के लिए खो दिया है। इसी वजह से दिलीप कुमार शादी की सालगिराह नहीं मनाएंगे। इसकी जानकारी ने सायरा बानो ने दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर दी है। एक्ट्रेस ने लिखा, '11 अक्टूबर, हमेशा मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत दिन होता है। दिलीप साहब ने इस दिन मुझसे शादी की और मेरे सपनों को साकार किया। इस साल हम जश्न नहीं मना रहे हैं। आप सभी जानते हैं कि हमने अपने दो भाइयों एहसान भाई और असलम भाई को खो दिया है।'
एक अन्य ट्वीट कर सायरा बानो ने लिखा, 'कोविड-19 महामारी के कारण हुई अभूतपूर्व उथल-पुथल ने कई लोगों की जान ले ली और कई परिवारों को दुख दिया है। हमारे प्यारे दोस्तों हम आप सभी से एक-दूसरे की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध करते हैं। ईश्वर हम सबके साथ हैं। सुरक्षित रहें।'
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों पहले दिलीप कुमार के 90 वर्षीय भाई एहसान खान और 88 वर्षीय भाई असलम खान कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां दोनों ने आखिरी सांस ली।