23 DECMONDAY2024 12:12:09 AM
Nari

कोरोना से रिकवर होकर घर लौटीं दीपिका सिंह की मां, पोस्ट शेयर कर केजरीवाल का किया शुक्रिया

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 25 Jun, 2020 12:03 PM
कोरोना से रिकवर होकर घर लौटीं दीपिका सिंह की मां, पोस्ट शेयर कर केजरीवाल का किया शुक्रिया

'दीया और बाती हम' फेम एक्ट्रेस दीपिका सिंह गोयल की मां पिछले दिनों कोरोना पॉजीटिव पाई गई थी। जिसकी जानकारी दीपिका ने खुद इंस्टाग्राम पर दी थी इतना ही नहीं उन्होंने अरविंद केजरीवाल से मदद की गुहार भी लगाई थी कि वो उनकी मां के लिए अस्पताल में बेड की व्यवस्था करें। वहीं अब दीपिका ने हाल ही में अपने फैंस के साथ एक अच्छी खबर शेयर की है।

PunjabKesari

रिकवर होकर घर लौटीं दीपिका की मां

दीपिका की मां अब कोरोना से रिकवर हो चुकी हैं। ये जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है। दीपिका ने ट्वीट कर लिखा- मेरी मां के लिए दुआ करने वालों का दिल से शुक्रिया। मेरी मां अब घर लौट चुकी हैं और वे सुरक्षित हैं। इस वक्त में जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया मैं उनकी आभारी रहूंगी। दिल से शुक्रिया। ये ट्वीट में दीपिका ने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदियो को टैग किया है। 


इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया पोस्ट 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Thankyou to all of you for your immediate help , support, for wishing and praying speedy recovery of my mother. She’s back home & safe. Grateful to everyone who have been a big support in this journey. Dil se shukriya. Now just waiting and praying for my grandma to recover as she has also been diagnosed positive & still in hospital. Please do keep her in your prayers 🙏🏻 . Although Thank you is not enough but I don’t have a better word. Really Grateful to all of you @msisodia.aap #Vijaysinghshishodia @VSshishodia @delhigovernment @rvishal2356 #DrVikaskhatri @vneha2159 @shwetabishnoi #Tanvikhanna @nishi7mishra @anamika.aashi11 🙏.

A post shared by Deepika Singh Goyal (@deepikasingh150) on Jun 24, 2020 at 10:23am PDT

दीपिका ने इंस्टाग्राम पर भी एक लंबी पोस्ट शेयर की है। दीपिका ने पोस्ट लिखकर सभी का धन्यवाद किया है। वहीं आपको ये भी बता दें कि दीपिका की दादी भी कोरोना पॉजीटिव पाई गई थी जिसके लिए दीपिका ने अब अपनी दादी के रिकवर होने के लिए प्रेयर की है। दीपिका ने अपनी इंस्टा पोस्ट में दिल्ली सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है।

Related News