23 DECMONDAY2024 7:51:30 AM
Nari

'मेकअप की दर्जनों परतें ...!' Deepika Padukone ने की नो मेकअप लुक की बात तो भड़क गए यूजर्स

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 21 May, 2023 03:26 PM
'मेकअप की दर्जनों परतें ...!' Deepika Padukone ने की नो मेकअप लुक की बात तो भड़क गए यूजर्स

एक्ट्रेस दीपिका की फैन फॉलिइंग की कोई सीमा नहीं है और इतने सालों में, उन्होंने खुद को देश की टॉप एक्ट्रेसस में से एक के रूप में स्थापित कर लिया है। उन्होंने अपने करियर में कई रोल प्ले किए हैं। अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए दीपिका को कई सारे अवॉर्ड भी जीत चुकी है। बाजीराव- मस्तानी, पीकू साथ ही पठान में भी उन्होंने दमदार एक्टिंग की थी। हाल ही में एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत का एक छोटा सा वीडियो किल्प शेयर किया, जिसमें वो फिल्म पीकू के बारे में बात करती हुए दिख रही हैं। ये कहती दिख रही हैं कि पीकू फिल्म का किरदार इनके रियल लाइफ से काफी मिलता-जुलता है। वो कहती हैं कि फिल्म में सचमुच उनकी स्किन देखी जा सकती है। वो शूटिंग के दौरान मेकअप चेयर पर 5 से 10 मिनट से ज्यादा नहीं बैठती थी।

PunjabKesari

दीपिका का कहना है कि ये एक ऐसी फिल्म है, जहां उन्होंने वास्तव में खुद का रियल फेस महसूस किया है। एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया कि यह एक ऐसी फिल्म है, जहां उन्हें मेकअप की कोई परत महसूस नहीं हुई। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी कई फिल्मों के लिए 'बहुत ज्यादा' मेकअप नहीं पहना है, जब तक कि कैरेक्टर में उसकी आवश्यकता न हो।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Allure Magazine (@allure)

बाथरूम से सीधा बाहर आ गई दीपिका

दीपिका ने इस नो मेकअप लुक और अपनी स्किन पर लेयर्स नहीं होने के बारे में बात की, जबकि रियल में उन्होंने बहुत सारा मेकअप किया था, जिसके बाद नेटिजन्स ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, " दीपिका के मेकअप artist ने ये क्या कर दिया!"

PunjabKesari

एक अन्य यूजर ने लिखा, " मैं पीले टॉवल में बाथरूम से निकलकर ऐसे ही TikTok बनाता हूं'। एक यूजर ने यह भी कहा, "मेकअप की दर्जनों परतें पहनकर कम मेकअप की बात करना इस बात का कोई सेंस नहीं है।''

PunjabKesari

'पीकू' का निर्देशन शूजित सरकार ने किया था। इसमें अमिताभ बच्चन, इरफान खान भी थे, एक्ट्रेस अगली बार 'फाइटर' और 'प्रोजेक्ट के' में नजर आएंगी।
 

Related News