शादियों का सीजन शुरु हो चुका है। ऐसे में जिस घर में शादी हो वहां की डेकोरेशन पर सबकी नजर होती है। सभी रिश्तेदार शादी वाले घर को देखने के लिए काफी एक्साइटेड होते हैं। सीढ़ियों से लेकर, घर के कॉनर्स हर कोने पर सभी की गहरी नजर होती है। इन सब बातों को सोचते हुए घर के सदस्य थोड़े परेशान हो जाते हैं कि घर की डेकोरेशन कैसे करें जो सबको पसंद आए। आपकी परेशानी दूर करते हुए आज आपको कुछ ऐसे डेकोर आइडियाज बताते हैं जिनके जरिए आप सीढ़ियों की डेकोरेशन कर सकते हैं।
व्हाइट, पिंक, पीच और ग्रीनरी की ऐसी डेकोरेशन आप सीढ़ियों पर कर सकते हैं।
इस तरह की डेकोरेशन आप दूल्हन के आने के लिए कर सकते हैं।
व्हाइट और ग्रीन पत्तों की डेकोरेशन भी आप सीढ़ियों पर कर सकते हैं। साथ में कैंडल्स रखकर सीढ़ियों को सजा सकते हैं।
सीढ़ियों में छोटे-छोटे फ्लॉवर के पौधे आप रख सकते हैं।
कैंडल्स और ग्रीन कलर का ऐसा डेकोरेशन भी सीढ़ियों पर आप चाहें तो कर सकते हैं।
अगर आप सिंपल डेकोरेशन करने की सोच रही हैं तो फूलों की लड़ियां ऐसे सीढ़ियों में लगा सकते हैं।
सिंपल फूलों का डेकोरेशन भी आप कर सकते हैं।
पीच और व्हाइट फूलों का ऐसा डेकोरेशन भी परफेक्ट रहेगा।
आजकल व्हाइट थीम डेकोरेशन काफी चल रही है ऐसे में यदि आप इस तरह का कुछ डेकोर चाहते हैं तो डेकोर कर सकते हैं।
व्हाइट, ग्रीन और कैंडल्स की ऐसी डेकोरेशन परफेक्ट रहेगी।