भागदौड़ भरी जिंदगी में कुछ पल सुकून के बिताने के लिए घर से बढ़िया जगह और कोई नहीं हो सकती है। लेकिन सुकून और शांति भरे पलों के लिए घर में ऐसे वाइब्स भी होने चाहिए। वैसे तो महिलाओं को साज-सजावट का बहुत ही शौक होता है। हर कोई अपने घर को अलग तरीके से सजाना पसंद करता है लेकिन इसको और भी अच्छी तरह सजाने के लिए आप डेकोरेटिव आइटम्स की मदद ले सकते हैं। आज आपको कुछ ऐसे डेकोर आइडियाज बताते हैं जिनके जरिए आप अपना घर सजा सकते हैं आइए जानते हैं इनके बारे में...
स्टाइलिश मिरर डेकोर आपके घर को एक अलग लुक देंगे।
बुद्धा की मूर्ति भी घर में पॉजिटिव वाइब्स देने के साथ-साथ उसकी सुंदरता भी बढ़ा देगा।
इस तरह के प्लांट्स आप लिविंग रुम में रखकर उसकी सुंदरता बढ़ा सकते हैं।
आप चाहें तो बेकार पड़ी प्लेट्स को डिजाइन करवाकर दीवार पर टांग सकते हैं।
ऐसे डेकोरेटिव पीस भी घर की सुंदरता को चार-चांद लगा देंगे।
बर्ड्स भी घर के डेकोर को एक अलग लुक देने में मदद करेंगे।
घर में पड़े इस तरह के ग्लास जार आप अलग-अलग कोने में रखकर अपने घर को अलग लुक दे सकते हैं।
कैंडल्स के साथ आप घर को रोशन कर सकते हैं।
विंड चाइम भी आपके घर को एक तरह का अलग डेकोर लुक देगी।
इस तरह किसी बॉस्केट में फ्लावर लगाकर आप घर को डेकोरेट कर सकते हैं।