04 NOVMONDAY2024 11:58:29 PM
Nari

कोरोना के आंकड़ों में आई कमी, 24 घंटे में 3 लाख लोगों ने दी वायरस को मात

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 02 May, 2021 10:40 AM
कोरोना के आंकड़ों में आई कमी, 24 घंटे में 3 लाख लोगों ने दी वायरस को मात

देश में आई कोरोना की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही। हालांकि इस बार कोरोना के आंकड़ों में कमी आई है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,92,488 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3689 लोगों की इस संक्रमण की वजह से मौत हुई है। 

PunjabKesari

वहीं 24 घंटे में उपचार के दौरान 3,07,865 लोग ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 1,95,57,457 हो गई है। अब तक इस महामारी से 1,59,92,271 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि देश भर में कोरोना से 2,15,542 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में एक्टिव केस की संख्या 33,49,644 है। अब तक 15,68,16,031 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। 

PunjabKesari

वैक्सीनेशन का तीसरा फेज 

कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा फेज 1 मई से शुरू हो चुका है। इसमें 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। हालांकि दिल्ली, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश समेत कुछ राज्यों में अभी तीसरे फेज की शुरूआत नहीं होगी। क्योंकि इन राज्यों में अभी टीके की खेप नहीं मिली है।

Related News