23 APRWEDNESDAY2025 11:14:28 PM
Nari

बुरे फसे कुणाल कामरा का शो देखने वाले लोग, अब  कॉमेडियन ने उनसे हाथ जोड़कर मांगी माफी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 02 Apr, 2025 04:09 PM
बुरे फसे कुणाल कामरा का शो देखने वाले लोग, अब  कॉमेडियन ने उनसे हाथ जोड़कर मांगी माफी

नारी डेस्क: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बुधवार को अपने उन प्रशंसकों से माफी मांगी, जिन्हें खार में एक होटल के स्टूडियो में आयोजित उनके कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कथित तौर पर नोटिस जारी किया गया है। ‘नया भारत' कार्यक्रम में कामरा ने शिवसेना में विभाजन को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया था और उन्हें ‘गद्दार' कहा था, जिसे लेकर बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है तथा उनके खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। 

PunjabKesari
इस मामले में पुलिस ने उन लोगों पर भी कार्रवाई की है जिन लोगों ने कुणाल कामरा का ये शो अटैंड किया था। कुणाल के दर्शकों में मुंबई का एक बैंकर भी था। बैंकर घूमने के लिए तमिलनाडू और केरल गया था लेकिन इस विवाद की वजह से उन्हें अपनी ट्रिप छोड़कर पुलिस के सामने पेश होना पड़ा। कुणाल कामरा ने इस बात के लिए पुलिस से माफी मांगी है और उनकी ट्रिप को स्पांसर करने की बात कही है। कामरा ने ‘एक्स' पर एक मीडिया रिपोर्ट साझा करते हुए लिखा- “मेरे शो में शामिल होने से आपको हुई असुविधा के लिए मुझे गहरा खेद है। कृपया मुझे ईमेल करें, ताकि मैं भारत में आपकी इच्छानुसार कहीं भी आपकी अगली छुट्टियों का कार्यक्रम निर्धारित कर सकूं।”

PunjabKesari

 पुलिस ने मंगलवार को इन खबरों का खंडन किया था कि शो में हिस्सा लेने वाले दर्शकों को उनके बयान दर्ज करने के लिए समन भेजा गया है। कामरा ने अपने ‘नया भारत' कार्यक्रम में की गई टिप्पणियों के लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया है। यूट्यूब पर कार्यक्रम से जुड़ा 45 मिनट का वीडियो प्रसारित किया गया है, जिसे 1.2 करोड़ से ज्यादा ‘व्यू' मिल चुके हैं। मुंबई पुलिस ने कामरा को पांच अप्रैल को इस मामले के सिलसिले में उसके सामने पेश होने के लिए मंगलवार को तीसरा समन जारी किया। उन्हें पहले भी दो बार तलब किया गया था, लेकिन वह पुलिस के समक्ष पेशी में नाकाम रहे। मुंबई में जन्मे और पले-बढ़े कामरा फिलहाल तमिलनाडु में रहते हैं। 
 

Related News