22 DECSUNDAY2024 5:16:11 PM
Nari

कोरोना से संक्रमित पाए गए कॉमेडियन डी एल ह्यूगले, नहीं दिखा शरीर में कोई भी लक्षण

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 22 Jun, 2020 10:05 AM
कोरोना से संक्रमित पाए गए कॉमेडियन डी एल ह्यूगले, नहीं दिखा शरीर में कोई भी लक्षण

हॉलीवुड एक्टर व कॉमेडियन डी एल ह्यूगले कोरोना संक्रमित पाए गए है। दरअसल,  ह्यूगले नैशविले में जेनीस कॉमेडी क्लब में परफॉर्म कर रहे थे और अचानक वह बेहोश होकर गिर गए। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां टेस्ट में वह कोरोना पॉजिटव निकले। 

कोरोना से संक्रमित है डी एल ह्यूगले 

खबरों के मुताबिक, डी एल ह्यूगले के शो की सारी टिकटें बिक चुकी थी। परफार्म करने से पहले उन्हें बोलने में दिक्कत हो रही थी। एक्टर को गिरते देख उनके मैनेजर ने उन्हें उठाया और एम्बुलेंस बुलाई।
PunjabKesari, DL Hughley

नहीं दिखें कोरोना के लक्षण

शो में मौजूद किसी भी दर्शक को इस बात का पता नहीं चला कि आखिर ह्यूगले को क्या हुआ था। अस्पताल में  ह्यूगले ने बताया कि उनमें फ्लू, सांस लेने में दिक्कत, बुखार या मुंह में स्वाद या सूंघने की क्षमता में कमी जैसे कोई भी लक्षण नहीं थे लेकिन टेस्ट करने पर वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अब उन्हें उनके ही होटल में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा।

ह्यूगले के मैनेजर ने कहा कि हफ्तेभर काम करने और सफर करने के दौरान वह थक चुके थे लेकिन अब वह बेहतर हैं। वह अच्छा महसूस कर रहे हैं।


 

Related News