22 NOVFRIDAY2024 2:22:23 AM
Nari

'15 दिनों तक बजेंगे लता दीदी के गाने' ममता बनर्जी ने अनूठे रुप से दी गायिका को श्रद्धांजलि

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 06 Feb, 2022 07:03 PM
'15 दिनों तक बजेंगे लता दीदी के गाने' ममता बनर्जी ने अनूठे रुप से दी गायिका को श्रद्धांजलि

बाॅलीवुड की फेमस गायिका और देश की स्वर कोकिला कही जाने वाली लता मंगेशकर दुनिया को अलविदा कह गई हैं। उनके निधन से बाॅलीवुड समेत पूरे देश में शोक की लहर है। हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। देश की राज्य सरकारों ने राजकीय शोक की घोषणा कर दी है। वहीं इस बीच  श्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपने राज्य में अगले 15 दिनों तक उन्हीं के गाने बजाने की घोषणा की है।

PunjabKesari

ममता बनर्जी ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताते हुए कहा, 'पश्चिम बंगाल में अगले 15 दिनों तक सार्वजनिक जगहों, सरकारी इमारतों और ट्रैफिक सिग्नल्स पर लता मंगेशकर के गाने बजाए जाएंगे।'

 

PunjabKesari

 

इसके अलावा पश्चिम बंगाल में लता जी के सम्मान में 7 फरवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा भी की गई है। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि वह लता मंगेशकर की आवाज से मंत्रमुग्ध थीं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं देश की महान शख्सियत भारत रत्न लता मंगेशकर को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। उनके परिवार और दुनियाभर में उनके अरबों प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। वह सचमुच भारत की सुर कोकिला थीं।’

 

PunjabKesari

 

बता दें स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने आज सुबह 8.12 मिनट पर आखिरी सांस ली। ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल ने बताया कि कोविड के बाद लता जी ऑर्गन फेलियर के चलते इस दुनिया को अलविदा कह दिया। सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर ने अपनी सुरीली आवाज से हर पीढ़ी पर राज किया। उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका है। 

Related News