22 DECSUNDAY2024 5:38:33 PM
Nari

Storage Ideas: किचन में स्पेस की है कमी तो यूं स्टोर करें फल-सब्जियां

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 30 Sep, 2021 05:23 PM
Storage Ideas: किचन में स्पेस की है कमी तो यूं स्टोर करें फल-सब्जियां

महिलाओं के लिए छोटी किचन को मैनेज करना किसी टास्क से कम नहीं। हालांकि अक्सर लोग किचन में बर्तन और एक्स्ट्रा सामान रखने के लिए तो कैबिनेट्स या बॉक्सेज बनवा लेती हैं लेकिन फल व सब्जियों को रखने के लिए जगह ढूंढते फिरते हैं। परेशान ना हो लेडीज... क्योंकि यहां हम आपको फल व सब्जियों को स्टोर करने के लिए कुछ स्मार्ट आइडियाज देंगे, जिससे आप अपनी छोटी किचन को भी आसानी से मैनेज कर सकती हैं।

PunjabKesari

चलिए आपको दिखाते हैं किचन में फल व सब्जियों को स्टोर करने के लिए कुछ मजेदार आइडिया।

PunjabKesari

1. किचन काउंटरटॉप से दूर रखने के लिए फलों को हैंगिंग फ्रूट बास्केट में रख सकती हैं।

PunjabKesari

कांच के बेकार पड़े जार को आप फल व सब्जियां स्टोर करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

PunjabKesari

फलों और सब्जियों को स्टोर रसोई की दीवार पर टोकरियां लगाएं।

PunjabKesari

अपने किचन में फलों और सब्जियों को स्टोर करने के लिए वायर बास्केट फ्रूट स्टैंड का इस्तेमाल करें।

PunjabKesari

किचन काउंटर में फलों और सब्जियों को स्टोर करने के लिए अपना खुद का स्टैंड बनाएं।

PunjabKesari

केले को स्टोर करने के लिए आप खुद स्विंग बास्केट बना सकती हैं, जो दीवार पर आसानी से फिट हो जाएगी।

PunjabKesari

PunjabKesari

ताजी सब्जियों को स्टोर करने के लिए वॉल-माउंटेड स्टोरेज बैग्स का यूज करें।

PunjabKesari

9. फलों और सब्जियों को स्टोर करने के लिए मोबाइल कार्ट का आइडिया भी बेस्ट है।

PunjabKesari

जड़ वाली सब्जियों जैसे आलू और प्याज को स्टोर करने के लिए विकर बास्केट का उपयोग करें।

PunjabKesari

घर में पड़े वेस्ट मेटिरियल का यूज करके खुद बनाएं स्टोरेज बास्केट

PunjabKesari

Related News