
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की आईसीएसई ने 10वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी गई है। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, शनिवार को ही आईसीएसीई ने 10वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा के बारे में जानकारी दी थी। 10वीं कक्षा के छात्र अपना स्कोरकार्ड काउंसिल की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप अपना परिणाम देख पाएंगे।
ऐसे चेक कर पाएंगे परिणाम
छात्र अपना स्कोरकार्ड काउंसिल की वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख पाएंगे। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की वेबसाइट है cisce.org. छात्र इस वेबसाइट पर आईसीएसई परीक्षा में मिले रोल नंबर व अपनी डेट ऑफ बर्थ के साथ परिणाम देख पाएंगे।

रीचेक की भी मिलेगी सुविधा
बोर्ड एक बार दोबारा से विद्यार्थियों को परिणाम दोबारा से चेक करने की सुविधा देने वाला है। दोबारा से चेक करवाने के लिए विद्यार्थियों को बोर्ड की वेबसाइट से एप्लीकेशन भरनी होगी। इस एप्लीकेशन के लिए विद्यार्थियों को प्रति विषय के अनुसार, एक हजार रुपये का भुगतान भी करना होगा। रिचेकिंग के लिए उन्हें 17 जुलाई से 23 जुलाई के बीच ही एप्लीकेशन फॉर्म को भरना पड़ेगा। रिचेकिंग के लिए वह सीआईएसई की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
एसएमएस(sms) के जरिए भी चेक कर सकेंगे परिणाम
एसएमएस के जरिए परिणाम चेक करने के लिए अपने मोबाइल पर ICSE लिखें। इसके बाद अपनी यूनिक आईडी 09248082883 पर लिखकर भेज दें। इससे आपका परिणाम एसएमएस के जरिए भी आ जाएगा।

दोनों टर्म के जुड़ेंगे नंबर
इसके अलावा काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने परिणाम से जुड़ा एक नोटिस जारी करनते हुए बताया कि छात्रों के परिणाम टर्म-1 और टर्म-2 दोनों ही परिक्षाओं में छात्रों के द्वारा दिए गए प्रदर्शन के जरिए तय किए जाएंगे। इसके अलावा आंतरिक मूल्यांकन के भी अंकों को अंतिम परिणामों में जोड़ा जाएगा।

लगभग लाखों विद्यार्थियों ने दिया था आईएससीई का पेपर
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, लगभग लाखों विद्यार्थियों ने इस साल 25 अप्रैल से 23 मई तक हुए परिक्षाओं में भाग लिया था। इसके अलावा अगर बात बारहंवी आईसीएसई के छात्रों की करें तो उनका परिणाम भी जुलाई के अंत तक घोषित कर दिया जाएगा।
