ब्राइडल लहंगे से लेकर ज्वैलरी का ट्रैंड समय के साथ बदलता ही रहता है। वहीं, नेकपीस की बात करें तो आजकल लड़कियां हैवी की बजाए लाइटवेट और कम ज्वैलरी पहनना पसंद करती हैं। इसी के चलते चोकोर नेकलेस दुल्हनों की पसंद बन चुका है।
स्टेटमेंट चोकोर नेकलेस मॉर्डन ब्राइड्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। ब्राइडल नेकलेस का यह स्टाइल आपको ना सिर्फ यूनिक लुक देगा बल्कि कम्फर्टेबल भी फील करवाएगा। चोकोर नेकलेस बेहद वर्सटाइल होते हैं क्योंकि ये लहंगा, साड़ी और शारारा सूट, हर ब्राइडल अटायर के साथ जचते हैं। सोने, डायमंड, हीरे या मोती में के बने ब्राइडल चोकर्स के मार्केट में आपको ढेरों डिजाइन्स मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपने लहंगे के साथ मैच करके पहन सकती हैं।
चोकोर नेकलेस को आप वी-नेक नेकलाइन या स्ट्रैपलेस ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं।
एवरग्रीन कुंदन या मोती चोकर नेकलेस भारतीय शादी समारोह के लिए बेहतरीन ऑप्शन है।
अगर आप रानी ब्राइडल लुक चाहती हैं तो चोकोर के साथ लेयर्ड या कोई ओर नेकलेस पेयर कर सकती हैं।
अगर आप ज्यादा हैवी नेकपीस नहीं पहनना चाहती तो इस तरह की लाइवेट ज्वैलरी चुन सकती हैं।
चलिए आपको दिखाते हैं चोकोर नेकलेस के कुछ और डिजाइन्स...