23 DECMONDAY2024 2:02:50 AM
Nari

In Trend: मॉर्डन ब्राइड्स के लिए बेस्ट Choker Necklace डिजाइन्स

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 07 Jan, 2021 02:14 PM
In Trend: मॉर्डन ब्राइड्स के लिए बेस्ट Choker Necklace डिजाइन्स

ब्राइडल लहंगे से लेकर ज्वैलरी का ट्रैंड समय के साथ बदलता ही रहता है। वहीं, नेकपीस की बात करें तो आजकल लड़कियां हैवी की बजाए लाइटवेट और कम ज्वैलरी पहनना पसंद करती हैं। इसी के चलते चोकोर नेकलेस दुल्हनों की पसंद बन चुका है।

PunjabKesari

स्टेटमेंट चोकोर नेकलेस मॉर्डन ब्राइड्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। ब्राइडल नेकलेस का यह स्टाइल आपको ना सिर्फ यूनिक लुक देगा बल्कि कम्फर्टेबल भी फील करवाएगा। चोकोर नेकलेस बेहद वर्सटाइल होते हैं क्योंकि ये लहंगा, साड़ी और शारारा सूट, हर ब्राइडल अटायर के साथ जचते हैं। सोने, डायमंड, हीरे या मोती में के बने ब्राइडल चोकर्स के मार्केट में आपको ढेरों डिजाइन्स मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपने लहंगे के साथ मैच करके पहन सकती हैं।

PunjabKesari

चोकोर नेकलेस को आप वी-नेक नेकलाइन या स्ट्रैपलेस ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं।

PunjabKesari

एवरग्रीन कुंदन या मोती चोकर नेकलेस भारतीय शादी समारोह के लिए बेहतरीन ऑप्शन है।

PunjabKesari

PunjabKesari

अगर आप रानी ब्राइडल लुक चाहती हैं तो चोकोर के साथ लेयर्ड या कोई ओर नेकलेस पेयर कर  सकती हैं।

PunjabKesari

अगर आप ज्यादा हैवी नेकपीस नहीं पहनना चाहती तो इस तरह की लाइवेट ज्वैलरी चुन सकती हैं।

PunjabKesari

चलिए आपको दिखाते हैं चोकोर नेकलेस के कुछ और डिजाइन्स...

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News