22 DECSUNDAY2024 11:12:53 PM
Nari

अमेरिका में 23 लाख से अधिक बच्चे हुए कोरोना संक्रमित, CCD ने जारी की चेतावनी

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 10 Aug, 2021 12:10 PM
अमेरिका में 23 लाख से अधिक बच्चे हुए कोरोना संक्रमित, CCD ने जारी की चेतावनी

गर्मी के साथ-साथ संयुक्त राज्य अमेरिका में COVID-19 मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। यहां डेल्टा संस्करण के मामले तेजी से बढ़ रहा हैं। सीडीसी आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में चाइल्ड COVID से संबंधित अस्पताल में सबसे तेज वृद्धि देखी गई है। यहां COVID-19 के कारण 617,000 से अधिक अमेरिकियों की मृत्यु हो गई है जबकि दुनिया भर में 4.2 मिलियन से अधिक अपनी जान गवां चुके हैं।

सिर्फ 58.7% अमेरिकियों ने लगवाया पूरी तरह टीका

रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों के आंकड़ों के अनुसार, 58.7% अमेरिकियों की उम्र 12 वर्ष और उससे अधिक है, जिन्हें COVID-19 टीका लगवाया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 2 अगस्त तक, वाशिंगटन के 12 और उससे अधिक उम्र के 69.6% लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक मिली है।

PunjabKesari

चाइल्ड हॉस्पिटल में बढ़ रहे कोरोना के केस

अमेरिका के चाइल्ड हॉस्पिटल्स में अब महामारी की दर उच्चतम बिंदु के बराबर है। फ्लोरिडा में COVID-19 से संबंधित बाल चिकित्सा अस्पतालों की संख्या सबसे अधिक है, जिसमें 179 रोगियों की देखभाल की जा रही है।

AAP और CHA ने मांगा इमरजेंसी डाटा

अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (AAP) और चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन (CHA) की एक साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार, COVID-19 के कारण गंभीर बीमारी बच्चों में "असामान्य" बनी हुई है। हालांकि, दोनों संगठनों ने चेतावनी दी कि बच्चों पर महामारी के अधिक डेटा एकत्र करने की तत्काल आवश्यकता है।

PunjabKesari

40 लाख से अधिक बच्चे हुए कोरोना संक्रमित

नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि महामारी की शुरुआत से अब तक अमेरिका में करीब 40 लाख से अधिक बच्चे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। 15 जुलाई तक लगभग 40.09 लाख संक्रमित हो चुके हैं जबकि 15 जुलाई के आखिर तक 23,500 से अधिक बच्चें कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बच्चों के कोरोना मामले 14.2 प्रतिशत हैं। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि भर्ती होने वाले लोगों में 1.3% से 3.6% बच्चें थी। वहीं, कोविड-19 मौतों में 0 से 0.26% हिस्सा बच्चों का है।

PunjabKesari

कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखकर सीसीडी ने सावधानी बरतने की चेतावनी जारी की है। याद रखें कि सावधानी और सुरक्षा से ही इस बीमारी का हराया जा सकता है इसलिए सावधान और सतर्क रहें।

Related News