03 NOVSUNDAY2024 2:56:42 AM
Nari

बहुत ही खास होते हैं जनवरी में जन्मे बच्चे, जानें इनकी खूबियां

  • Edited By palak,
  • Updated: 04 Jan, 2024 02:23 PM
बहुत ही खास होते हैं जनवरी में जन्मे बच्चे, जानें इनकी खूबियां

वैसे तो बच्चों को जन्म बहुत ही खास होता है। हर बच्चा अपनी अनूठी खूबियों के साथ पैदा होता है। हिंदू ग्रंथों में हर दिन, हर महीने और मिनट हर मिनट पैदा होने वाले बच्चों की कुंडलियां भी बनाई जाती हैं जिसमें उनकी खूबियां बताई होती हैं। जैसे कि सभी जानते हैं कि नए साल का नया महीना जनवरी कितना खास होता है ऐसे में इस महीने जन्म लेने वाले बच्चे खुद ही कई मायनों में खास होते हैं। ऐसे में यदि आपके बच्चों का जन्म भी जनवरी में हुआ है तो आज आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए उनकी कुछ खास खूबियों के बारे में बताते हैं...

क्रिएटिव होते हैं 

जनवरी में पैदा होने वाले बच्चे बहुत ही क्रिएटिव होते हैं। इन बच्चों के अंदर सोचने की क्षमता बहुत ही ज्यादा होती है। इनमें लिखने, ग्रॉफिक बनाने की कला भी बहुत ही अच्छे से भरी होती है।

PunjabKesari

लीडरशीप के गुण 

इन बच्चों में लीडरशिप के गुण होते हैं। साल के पहले महीने में पैदा होने वाले इन बच्चों को हर चीज में अलग रहना अच्छा लगता है। शुरुआती उम्र में ही इनमें लीडरशिप की क्वालिटी दिखने लगती है। यह न सिर्फ दोस्ती में बल्कि अपने हर फैसले में आगे रहने की  उम्मीद रखते हैं। 

जल्दी नहीं खोलते राज 

अपनी बातों को किसी को न बताने वाले लोगों के राज रखने में यह माहिर होते हैं। हालांकि इन्हें इसके चलते लोगों से नफरत झेलनी पड़ती है कि यह थोड़े रिजर्व होते हैं। ये राज को राज रखने में बहुत ही आगे होते हैं। यह बहुत जल्दी अपने राज नहीं खोलते। 

PunjabKesari

इमोशनल 

यह बच्चे इमोशनल भी बहुत होते हैं। इनमें इमोशन बहुत ही ज्यादा होते हैं। यह अपनी हर भावना को बहुत ही अच्छी तरह लोगों के सामने रखते हैं। 

मजाकिया स्वभाव 

यह बच्चे बहुत ही मभाव के होते हैं। यह बच्चे सही समय पर सही बात करने में अव्वल होते हैं। यदि आपके बच्चे भी जनवरी में पैदा हुए हैं तो उनमें भी यह आदत जरुर होगी। 

PunjabKesari

Related News