21 DECSUNDAY2025 10:46:22 AM
Nari

चंडीगढ़ में कोविड से पहली मौत: चार दिन पहले रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव, अलर्ट जारी

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 02 Jun, 2025 10:00 AM
चंडीगढ़ में कोविड से पहली मौत: चार दिन पहले रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव, अलर्ट जारी

नारी डेस्क: चंडीगढ़ में कोरोना वायरस (COVID-19) से पहली मौत का मामला सामने आया है, जिससे प्रशासन में चिंता बढ़ गई है। लुधियाना का 40 वर्षीय एक व्यक्ति, जिसकी कोरोना रिपोर्ट चार दिन पहले पॉजिटिव आई थी, बुधवार को उपचार के दौरान दम तोड़ गया। इस घटना के बाद अस्पतालों में सतर्कता बढ़ा दी गई है और कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

कोरोना से पहली मौत का पूरा मामला

यह मरीज सेक्टर-32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) में भर्ती था। उसे सांस लेने में दिक्कत होने पर अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उसकी हालत खराब होने पर कोविड-19 का टेस्ट किया, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई। हालांकि, बुधवार को उसकी मौत हो गई।

जीएमसीएच-32 के निदेशक डॉ. ए.के. अत्रे ने बताया कि मरीज को तुरंत आइसोलेट कर इलाज शुरू किया गया था, लेकिन गंभीर हालत के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। अस्पताल ने कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 10 बिस्तरों की विशेष आइसोलेशन यूनिट तैयार कर रखी है।

PunjabKesari

कोरोना संक्रमण की वापसी से बढ़ी चिंता

यह मामला ऐसे समय सामने आया है, जब चंडीगढ़ और आस-पास के इलाकों में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। 23 मई को मोहाली में हरियाणा के यमुनानगर की 51 वर्षीय महिला की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जो पंजाब में धार्मिक आयोजन में शामिल हुई थी।

ये भी पढ़ें:  24 साल की उम्र में सड़क हादसे में इस एक्टर की हुई दर्दनाक मौत

अस्पतालों में बढ़ाई गई टेस्टिंग और सतर्कता

पीजीआई (पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च) और जीएमसीएच-32 ने कोविड टेस्टिंग और निगरानी बढ़ा दी है। पीजीआई की विशेषज्ञ डॉ. पीवीएम लक्ष्मी ने कहा कि फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन कोरोना वायरस की अनिश्चितता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि खांसी, बुखार या जुकाम जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत जांच कराएं।

डॉ. लक्ष्मी ने यह भी बताया कि वर्तमान वैक्सीनेशन प्रभावी बनी हुई है, लेकिन अगर कोई नया वैरिएंट तेजी से फैलता है तो बूस्टर डोज या नया टीकाकरण अभियान शुरू किया जा सकता है।

PunjabKesari

प्रशासन की अपील

प्रशासन ने जनता से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सतर्क रहने और कोविड-19 नियमों का पालन करने की अपील की है। मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना और भीड़भाड़ वाली जगहों से बचना जरूरी बताया गया है।
  
 

 

Related News