17 JULTHURSDAY2025 12:27:16 PM
Nari

24 साल की उम्र में सड़क हादसे में इस एक्टर की हुई दर्दनाक मौत

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 02 Jun, 2025 09:30 AM
24 साल की उम्र में सड़क हादसे में इस एक्टर की हुई दर्दनाक मौत

नारी डेस्क: टीवी शो 'Race Across the World' से पहचान बनाने वाले सैम गार्डिनर की एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। सैम सिर्फ 24 साल के थे। इस खबर ने उनके फैंस और जानने वालों को गहरा सदमा दिया है।

कैसे हुआ हादसा?

यह हादसा 26 मई 2025 को हुआ। सैम ग्रेटर मैनचेस्टर के चीतल इलाके में स्थित A34 रोड पर अपनी सफेद वोक्सवैगन गोल्फ कार चला रहे थे। अचानक कार का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सड़क से उतरकर पलट गई। पुलिस की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, कार खुद सैम गार्डिनर चला रहे थे और हादसे के वक्त वे अकेले थे।

मौत की पुष्टि और पारिवारिक बयान

सैम के परिवार ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए एक भावुक बयान जारी किया। उन्होंने लिखा- “हम अपने प्यारे बेटे को एक भयानक हादसे में खोकर पूरी तरह टूट चुके हैं। सैम बहुत जल्दी हमें छोड़कर चले गए। उनके शब्दों में बयां नहीं की जा सकने वाली एनर्जी, रोशनी और खुशी ने हमारी जिंदगी को खास बना दिया था। हम उनकी खूबसूरत यादों को हमेशा संजोकर रखेंगे।”

परिवार ने यह भी बताया कि सैम एक प्यारे बेटे, भाई और भतीजे के रूप में बेहद वफादार, मजेदार और सुरक्षात्मक थे।

टीवी शो से मिली थी पहचान

सैम गार्डिनर ने साल 2019 में BBC के एडवेंचर रियलिटी शो 'Race Across the World' में हिस्सा लिया था। इस शो ने उन्हें रोमांच और यात्रा की दुनिया से जोड़ दिया था। उन्होंने इस अनुभव को जिंदगी का एक अहम मोड़ बताया था।

मेकर्स और फैंस ने दी श्रद्धांजलि

शो 'Race Across the World' के मेकर्स ने भी सैम के निधन पर गहरा शोक जताया है। सोशल मीडिया पर फैंस और कई हस्तियों ने सैम को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के लिए संवेदनाएं जाहिर कीं।

 सिर्फ 24 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह देने वाले सैम गार्डिनर की मौत ने सभी को झकझोर दिया है। वे एक उभरते हुए सितारे थे जिनका जीवन और करियर अभी पूरी तरह शुरू भी नहीं हुआ था। उनकी यादें उनके चाहने वालों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी।  

Related News