30 APRTUESDAY2024 12:00:10 PM
Nari

तेज पत्ता जलाकर रखें घर का वातावरण शुद्ध, जानें और भी फायदे

  • Updated: 11 Apr, 2018 11:58 AM
तेज पत्ता जलाकर रखें घर का वातावरण शुद्ध, जानें और भी फायदे

भारतीय मसालों में तेज पत्ता भी शामिल होता है, जिसका इस्तेमाल सब्जी या अन्य पकवान का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। जहां तेज पत्ता सब्जियों का स्वाद दोगुणा कर देता है, वहीं यह स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित होता है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि तेज पत्ता केवल इन चीजों में ही नहीं, बल्कि तेज पत्ते को घर में रूम फ्रैशन के तौर भी इस्तेमालस किया जा सकता है। आइए जानते है कैसे। 

लोग अपने घर को खुशबूदार रखने के लिए तरह-तरह के मार्कीट में मिलने वाले रूम फ्रैशनर का इस्तेमाल करते है लेकिन इन महंगे-महंगे प्रॉडक्ट्स पर पैसा खर्च करने के बजाएं आप तेज पत्ता का इस्तेमाल करके भी घर में खुशबू फैलाए रख सकते है। 

 

तेज पत्ता इस्तेमाल करने का तरीका
कमरे या घर में तेज पत्ता जलाएं, इसे जलाने पर जो महक आपको मिलेगी वो कई रूम प्रेशनर से बेहतर होगी। प्राचीन समय से ही तेज पत्ते का इस्तेमाल इस काम के लिए किया जाता रहा है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि तेज पत्ता केवल घर में खुशबू ही नहीं देता, बल्कि इसे जलाने पर मिलने वाली गंध से दिमाग शांत रहता है। 

 

- इसके अलावा तेज पत्ता वातावरण में मौजूद दूषित कणों को काटता है। 

 

- अगर आप बहुत ज्यादा टेंशन में रहते है तो तेज पत्ता जलाकर उसकी गंध लें। इससे आप तुरंत शांत हो जाएंगे। 

 

- इससे थकान भी दूर रहती है और दिमाग की नसों को आराम मिलता है। 

 

- इसका धुआ जब सांस के जरिए हमारे शरीर में जाता है तो इम्यून सिस्टम मजबूत रहता है। 

 

- इसके धुएं से नर्वस सिस्टम ठीक रहता है और मानसिक गतिविधियां तेज होती है। 

Related News