नारी डेस्क: बजट 2026 में सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) मिलकर गोल्ड लोन से जुड़े कुछ अहम बदलाव कर सकते हैं। अगर ये बदलाव लागू होते हैं, तो आम लोगों के लिए अपने सोने के बदले पैसा लेना और आसान, तेज और सस्ता हो जाएगा। गोल्ड लोन खासतौर पर उन लोगों के बीच ज्यादा लोकप्रिय है, जिन्हें छोटी रकम का कर्ज चाहिए होता है। ज्यादातर गोल्ड लोन 50,000 रुपये से कम के होते हैं। इन पैसों का इस्तेमाल लोग मेडिकल खर्च, बच्चों की पढ़ाई, खेती की जरूरतों या छोटे बिजनेस के लिए करते हैं।
छोटे गोल्ड लोन पर ज्यादा पैसा मिल सकता है
अभी तक सोने की कीमत का सिर्फ 75% तक ही लोन मिलता है। बजट 2026 के बाद, 2.5 लाख रुपये तक के छोटे गोल्ड लोन पर यह सीमा बढ़ाकर 85% की जा सकती है। अगर आपके सोने की कीमत 1 लाख रुपये है, तो अभी आपको 75,000 रुपये मिलते हैं। नए नियम लागू होने पर आपको 85,000 रुपये तक का लोन मिल सकता है।

UPI से सीधे कर सकेंगे गोल्ड लोन का इस्तेमाल
मुथूट फाइनेंस और मणप्पुरम जैसी बड़ी गोल्ड लोन कंपनियां चाहती हैं कि गोल्ड लोन को UPI से जोड़ा जाए। अगर ऐसा हुआ, तो आपके पास गोल्ड लोन के रूप में एक क्रेडिट लाइन होगी। आप बाजार में सामान खरीदते समय UPI से सीधे गोल्ड लोन अकाउंट से पेमेंट कर सकेंगे। बार-बार बैंक जाकर कैश निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह बिल्कुल क्रेडिट कार्ड की तरह काम करेगा।
गोल्ड लोन कंपनियों को मिल सकता है ‘प्रायोरिटी सेक्टर’ का दर्जा
फिलहाल बैंकों को तो गोल्ड लोन पर प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग (PSL) का फायदा मिलता है, लेकिन NBFCs (गैर-बैंकिंग कंपनियां) इससे बाहर हैं। बजट 2026 में गोल्ड लोन देने वाली NBFCs को भी प्रायोरिटी सेक्टर में शामिल किया जा सकता है। इससे कंपनियों को बैंकों से सस्ता कर्ज मिलेगा। आम लोगों को कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन मिल सकेगा।

गोल्ड लोन प्रक्रिया होगी पूरी तरह पेपरलेस और तेज
सरकार डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर की मदद से गोल्ड लोन की प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल बनाने पर जोर दे सकती है। अभी गोल्ड लोन लेने में 30 से 45 मिनट लग जाते हैं। बजट के बाद यह समय घटकर सिर्फ 5 से 10 मिनट हो सकता है। इसके लिए
ई-केवाईसी
डिजिटल डॉक्यूमेंट
डिजिटल गोल्ड वैल्यूएशन
का इस्तेमाल किया जाएगा।
आम लोगों के लिए क्या बदलेगा?
अगर बजट 2026 में ये चारों बदलाव लागू हो जाते हैं, तो गोल्ड लोन लेना क्रेडिट कार्ड जितना आसान हो जाएगा छोटे व्यापारियों, किसानों और नौकरीपेशा लोगों को इमरजेंसी फंड आसानी से मिलेगा कम ब्याज, ज्यादा लोन और तेज प्रोसेस से लोगों को बड़ा फायदा होगा

कुल मिलाकर, गोल्ड लोन आम आदमी के लिए सबसे आसान, सुरक्षित और सस्ता कर्ज विकल्प बन सकता है।