22 DECSUNDAY2024 10:02:42 PM
Nari

जिंदगी का सबक सिखाता है ब्रेकअप, व्यक्ति में जरूर आते हैं ये बदलाव

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 17 Feb, 2021 06:25 PM
जिंदगी का सबक सिखाता है ब्रेकअप, व्यक्ति में जरूर आते हैं ये बदलाव

कईं बार हम जिंदगी में जिसे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं वहीं हमें छोड़ देता है। हम बात कर रहे हैं उस लम्हें की जिससे शायद आप में से बहुत से लोग गुजरे होंगे। प्यार में धोखा या फिर अलविदा कहना आसान तो नहीं होता है लेकिन अगर सामने वाला आपसे प्यार नहीं करता है तो हम किसी को जोर जबदस्ती के साथ हमारी लाइफ में नहीं रूकवा सकते हैं। हां उस समय हमें बुरा लगता है लेकिन आप इसके बारे में जितना सोचेंगे उतना ही यह आप पर इफैक्ट करेगा इसलिए अच्छा यही है कि आप आगे बढ़ जाएं। इस बात को भी दिल से निकाल दीजिए कि ब्रेकअप और धोखा मिलने के बाद आप कमजोर होते हैं बल्कि आप और ज्यादा स्ट्रांग होते हैं। 

ब्रेकअप के बाद आपमें आते ये बड़े बदलाव।

1. नहीं पड़ता किसी चीज का फर्क 

ऐसे लोग जिंदगी में और स्ट्रांग हो जाते हैं उन्हें किसी के होने या न होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। 

2. सफलता की और देते हैं ध्यान 

PunjabKesari

बहुत सारे सेलेब्स भी ऐसे हैं जिन्हें धोखा मिला और वह आज के समय में सबसे सफल हैं । इसका एक यही कारण है कि वह अंदर ही अंदर से ज्यादा मजबूत हो जाते हैं। 

3. रिस्क लेने से नहीं डरते 

ऐसे लोग लव लाइफ से ज्यादा अपने करियर पर ज्यादा फोकस करने लगते हैं। इसलिए लाइफ में कोई भी रिस्क हो वह लेने से घबराते नहीं हैं। 

4. वक्त के साथ सीख जाते हैं जीना 

PunjabKesari

हां यह भी आसान नहीं है कि हमें प्यार करने वाला हमें ही छोड़ जाए लेकिन जब हमारे साथ ऐसा होता है तो समय हमारी सबसे जरूरी मरहम बनता है और ऐसे व्यक्ति समय के साथ-साथ जीना सीख जाते हैं। 

5. इमोशनल नहीं बन जाते हैं लॉजिकल 

ऐसे लोग पहले ज्यादा इमोशनल होते हैं लेकिन समय के साथ-साथ और जिंदगी में मिली असफलताओं के कारण उनके सोचने का नजरिया भी बदल जाता है। वह इमोशनल होने से ज्यादा चीजों को लॉजिकली ज्यादा सोचते हैं। 

तो अगर आप भी लाइफ के उसी फेज से गुजरे हैं तो खुद को कमजोर बनाने की बजाए आप खुद को और स्ट्रांग करें क्योंकि अगर आपको छोड़कर गया है तो जरूरी नहीं कि इसमें आप की ही गलती हो। जिंदगी में कोई भी परफेक्ट नहीं होता है। 

Related News