कोरोना पॉजिटिव केस लगातार बढ़ रहे हैं और हाल ही में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के घर में कोरोना पॉजिटिव की खबर ने सबको चौंका दिया और तभी से कपूर परिवार लगातार सुर्खियों में बना हुआ हैं। दरअसल, उनके हाऊस हेल्प सर्वेंट के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है।
बोनी कपूर ने मैसेज के जरिए दी जानकारी
वहीं बोनी कपूर के मैसेज को जाह्नवी कपूर ने अपने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें बोनी कपूर ने लिखा था, 'हाउस हेल्प चरण साहू (23) हमारे साथ ग्रीन एकर्स, लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स, अंधेरी, मुंबई में मेरे, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के साथ रहते थे। 16 मई को तबीयत खराब होने के बाद उन्हें तुरंत टेस्ट करवाने के लिए हॉस्पिटल भेजा और उसके बाद से उन्हें आइसोलेशन में रखा गया। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोसाइटी की अथॉरिटी और बीएमसी को इसकी जानकारी दी गई। बीएमसी और राज्य सरकार ने तुरंत ही चरण को क्वारंटाइन सेंटर भेजने की प्रक्रिया शुरू की।'
वहीं उन्होंने आगे लिखा, 'मैं, मेरे बच्चे और घर के अन्य सभी कर्मचारी ठीक हैं और हममें से किसी में भी कोई लक्षण नहीं दिख रहा है। लॉकडाउन शुरू होने के बाद से हमने अपना घर नहीं छोड़ा। हम महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने तुरंत एक्शन लिया। हम उनकी मेडिकल टीम द्वारा दिए गए निर्देशों और सलाह का पूरी निष्ठा से पालन करेंगे। मैं यह सूचना इसलिए शेयर कर रहा हूं, ताकि किसी तरह की अफवाह ना उड़े। हम हर तरह की सावधानी बरतेंगे। मुझे उम्मीद है कि चरण जल्द ही ठीक होकर वापस आ जाएंगे।'
जाह्नवी कपूर ने दी लोगों को सलाह
पिता की स्टेटमेंट शेयर करने के साथ जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के लिए एक मैसेज भी शेयर किया, जिसमें लिखा था, 'अभी भी घर पर रहना सबसे अच्छा उपाय है। आप सभी सुरक्षित रहें।'
जाह्नवी-खुशी, दोनों ही लॉकडाउन के समय से घर में क्वारंटाइन में हैं। इस दौरान दोनों बेटियां अपने पापा बोनी कपूर का पूरा ध्यान रख रही हैं। बता दें कि इससे पहले सुजैन खान की बहन फराह खान अली के एक हाउस हेल्प भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे। फिलहाल वह क्वारंटाइन में हैं।
तो दोस्तों जाह्नवी की दी गई सलाह को ध्यान में रखते हुए खुद को जितना हो सके बाहरी संपर्क में ना आने दें। जरूरी एहतियात बरतें ताकि कोरोना से बचा जा सके।