23 DECMONDAY2024 8:32:18 AM
Nari

रिया चक्रवर्ती की बेल से स्टार्स के चेहरे पर आई खुशी, ट्वीट कर बोले- तेरा शुक्रिया भगवान

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 07 Oct, 2020 04:27 PM
रिया चक्रवर्ती की बेल से स्टार्स के चेहरे पर आई खुशी, ट्वीट कर बोले- तेरा शुक्रिया भगवान

सुशांत सिंह राजपूत केस में आए दिन नई परतें खुल रही हैं। इस केस में रिया चक्रवर्ती का नाम बार बार आ रहा था और ड्रग एंगल में नाम सामने आने के बाद उन्हें जेल भी भेजा गया। हालांकि उनकी कईं बार जमानत याचिका भी खारिज की गई थी लेकिन अब हाल ही में बॉम्बे हाइकोर्ट ने एक्ट्रेस को ड्रग केस में बड़ी राहत दे दी है। एक तरफ जहां रिया को बेल मिलने से सुशांत सिंह राजपूत के फैंस बेहद नाराज हैं वहीं रिया के रिहा होने पर स्टार्स के चेहरे पर खुशी आ गई है। 

PunjabKesari

स्टार्स ने किए ट्वीट 

तापसी से लेकर सोनी राजदान तक सब ने रिया की बेल पर अपनी खुशी जाहिर की। तो चलिए आपको दिखाते हैं स्टार्स के वो ट्वीट ...

स्वार भास्कर ने किया ट्वीट।

महेश भट्ट की पत्नी ने भी रिया की बेल पर खुशी जताते हुए हाथ जोड़े।

हंसल मेहता ने भी ट्वीट किया और लिखा,' जाओ अब जाकर रेस्ट लो लड़की। 

अनुभव सिन्हा ने भी ट्वीट कर लिखा,' आखिरकार उसे बेल मिल ही गई।'

एक्टर फरहान अख्तर ने भी किया ट्वीट।

PunjabKesari

आपको बता दें कि भले ही ड्रग केस में रिया को जमानत मिल गई हो लेकिन अभी उनके भाई की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कोर्ट ने शोविक की जमानत याचिका खारिज कर दी है। 

Related News