28 MARFRIDAY2025 12:35:01 AM
Nari

आज प्रयागराज में उमड़ा बॉलीवुड, भक्ति में लीन हुई प्रीटि जिंटा तो संगम में पवित्र डुबकी लगाकर गदगद हुए अक्षय

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 24 Feb, 2025 07:26 PM
आज प्रयागराज में उमड़ा बॉलीवुड, भक्ति में लीन हुई प्रीटि जिंटा तो संगम में पवित्र डुबकी लगाकर गदगद हुए अक्षय

नारी डेस्क: : महाकुंभ के चलते प्रयागराज में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। आध्यात्मिक आशीर्वाद लेने के लिए बॉलीवुड सितारे भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। सोमवार को, हमने अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ जैसे सितारों को महाकुंभ में पवित्र अनुष्ठानों में भाग लेते देखा। प्रीति जिंटा भी महाकुंभ मेले में भाग लेने के लिए प्रयागराज गईं, जिसका समापन 26 फरवरी को महा शिवरात्रि के अवसर पर होगा। 

PunjabKesari

प्रीति ने इंस्टाग्राम पर प्रयागराज से एक तस्वीर शेयर की। माथे पर पवित्र तिलक लगाए 'कल हो ना हो' स्टार महाकुंभ में उपस्थित होकर बेहद खुश दिखीं।  उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- "सभी रास्ते महाकुंभ की ओर ले जाते हैं। सत्यम शिवम सुंदरम। #महाकुंभ #प्रयागराज #टिंग।"

PunjabKesari

 इससे पहले सोमवार दोपहर को कैटरीना कैफ ने परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। वहीं बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी  प्रयागराज में महाकुंभ मेले में संगम में पवित्र डुबकी लगाई और कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की।57 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उन्होंने 2019 में भी महाकुंभ मेले का दौरा किया था और इस बार व्यवस्थाओं में भारी सुधार हुआ है।

PunjabKesari
 अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे भी अपने परिवार के साथ महाकुंभ का हिस्सा बनने प्रयागराज पहुंचीं और संगम में पवित्र स्नान किया। उन्होंने अपने अनुभव को बेहद "संतोषजनक" बताया और कहा कि महाकुंभ के पवित्र वातावरण में उन्हें अपार शांति और सकारात्मक ऊर्जा का एहसास हुआ। महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ और 26 फरवरी को समाप्त होगा। इस कार्यक्रम में विक्की कौशल, सोनाली बेंद्रे, विजय देवरकोंडा और अन्य सहित कई हस्तियां शामिल हुई हैं। 

Related News