जियो मामी फिल्म फेस्टिवलकी शुरुआत हो चुकी है। यह फेस्टिवल 27 अक्टूबर से लेकर 5 नवंबर तक चलेगा। ऐसे में इस दौरान रेड कार्पेट पर कई सारे बी-टाउन एक्टर्स नजर आएंगे। फेस्टिवल की मेजबानी प्रियंका चोपड़ा और ईशा अंबानी करने वाली हैं। पहले दिन फेस्टिवल में कई सारे बी-टाउन सेलेब्स नजर आए। तो चलिए डालते हैं सबके लुक पर एक नजर....
विदेश से फिल्म फेस्टिवल के लिए भारत लौटी प्रियंका ने बीते दिन शाम की सारी लाइमलाइट चुरा ली। एक्ट्रेस ने क्रीम कलर का हॉल्टर नेक स्टाइल बॉडी फिट गाउन कैरी किया। इसके साथ उन्होंने मैचिंग लॉन्ग जैकेट पहनी। कानों में छोटे-छोटे ईयररिंग्स, डॉर्क मेकअप और बालों में बन बनाकर पीसी ने अपना ऑवरऑल लुक कंप्लीट किया।
एक्ट्रेस करीना कपूर इवेंट में ब्लैक-पिंक कलर के डीप क्लीवेज गाउन में दिखी। कानों में मैचिंग ईयररिंग्स, बालों का बन, हाई हिल्स में बेबो काफी प्यारी लगी।
दिव्या खोसला कुमार रेड कलर की ड्रेस में दिखी। उन्होंने फ्लोरल प्रिंट रेड पेंट और कोट पहना। एक्ट्रेस ने रेड कलर का क्रॉप टॉप, गले में नेकपीस, हाथों में छोटा सा कल्च, डार्क मेकअप और खुले बाल छोड़ अपना ऑवरऑल लुक कंप्लीट किया।
सोनम कपूर ब्लैक कलर के गाउन में नजर आई। हैवी पर्ल नेकपीस, कानों में मैचिंग ईयररिंग्स कैरी किए। एक्ट्रेस का लुक सबसे अलग था उनके गाउन के नीचे लगी गोल्डन नेट ने सबका ध्यान आकर्षित किया।
अर्जुन रामपाल अपनी गर्लफ्रैंड गैब्रिएला के साथ दिखे। अर्जुन ब्लैक कलर के कॉट पैंट और व्हाइट शर्ट में दिखी तो वहीं उनकी गर्लफ्रैंड गैब्रिएला ने वाइट क्रीम क्रॉप टॉप और स्कर्ट के साथ मैचिंग ब्लेजर पहना। रेड लिपस्टिक, मैचिंग हैंडबैग और हाई हिल्स के साथ उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया।
रश्मि देसाई इवेंट में अपनी दोस्त नेहा बसीन के साथ दिखी। जहां रश्मि ने लाइट ब्लू वन साइड शॉल्डर गाउन पहना वहीं नेहा बसीन पर्पल कलर के गाउन में दिखी। गले में मैचिंग नेकपीस पहने नेहा काफी प्यारी लग रही थी। रश्मि देसाई ने लाइट मेकअप और बालों में बन बनाए अपना ऑवरऑल लुक कंप्लीट किया।
अमायरा दस्तुर गोल्डन ग्रीन कलर की शिमरी ड्रेस में दिखी। गले में एमराल्ड ज्वेलरी और मैचिंग ईयररिंग्स पहन वह भी काफी प्यारी लगी।
सनी लिओनी इवेंट में ब्लैक फ्लोरल ड्रेस में नजर आई। हाथों में छोटा सा हैंडबैग, कानों में गोल्डन ईयररिंग्स, बालों में बन बनाए सनी ने अपना ऑवरऑल लुक कंप्लीट किया।
तारा सुतारिया पीच कलर की धोती ड्रेस में दिखी। इस ड्रेस के साथ उन्होंने मैचिंग ईयररिंग्स और श्रग कैरी किया।
पलक तिवारी गोल्डन कलर की गाउन में नजर आई। बालों को खुला छोड़ और लाइट मेकअप के साथ उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया।
अवनीत कौर ब्लूक कलर के ट्रांस्पेरेंट गाउन में दिखी। कानों में छोटे-छोटे ईयररिंग्स और हाथों में हैंडबैग लिए वह काफी प्यारी लगी।
लव बर्ड्स अली फजल और ऋचा चड्ढा भी इवेंट में दिखे। ऋचा ने क्रीम कलर शर्ट के साथ प्रिंटेड स्कर्ट पहनी। बालों में बन बनाए और लाइट मेकअप के साथ ऋचा काफी प्यारी लगी। वहीं अली फजल पीच कलर के कॉट पैंट पहने हुए काफी हैंडसम दिखे।
डायना पेंटी बॉस लेटी लुक में इवेंट में शामिल हुई। उन्होंने ब्लैक कलर की पेंट ड्रेस पहनी। ड्रेस के आगे किया गोल्डन वर्क उनके लुक को चार-चांद लगा रहा था। सिंपल सॉबर लुक में डायना काफी प्यारी लगी।
दिया मिर्जा गोल्डन ग्रीन कलर के गाउन में दिखी। बालों में हैवी कर्ल, मैचिंग ईयररिंग्स और डॉर्क मेकअप के साथ उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया।
शनाया कपूर ग्रीन कलर के गाउन में दिखी। बालों को खुला छोड़ और डॉर्क मेकअप के साथ वह भी काफी सुंदर दिखी।
सौंदर्या शर्मा ब्लैक कलर के गाउन में नजर आई। पिंक ईयररिंग्स, डार्क मेकअप और लाइट मेकअप के साथ एक्ट्रेस काफी सुंदर नजर आई।
जिया शंकर ग्रीन मल्टी कलर हाई स्लिट गाउन में दिखी। बालों में हल्के कर्ल, डॉर्क मेकअप और कानों में छोटे-छोटे ईयरिरंग्स पहन वह काफी सुंदर नजर आई।
रितेश देशमुख मैरुन कलर के पेंट सूट में काफी हैंडसम दिखे।
करण जौहर भी ब्लैक कलर के कोट पेंट सूट में नजर आए। आंखों पर चश्मा लगाया करण ने बाकी बी-टाउन एक्टर्स को कड़ी टक्कर दी।