टीवी हो या बॉलीवुड, इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स है जिन्होंने एक्टिंग करियर में कदम रखते ही अपना नाम बदल दिया। जी हां, जिन नाम से आप अपने फेवरेट स्टार्स को बुलाते हैं वो उनके रियल नेम है ही नहीं...असली नाम तो इनके कुछ और ही है जिनके बारे में जानकर आप भी हैरान होंगे। चलिए इस पैकेज में हम आपको आपके फेवरेट स्टार्स के रियल नेम बताते है...
पहले बात कर लेते हैं फिटनेस फ्रीक शिल्पा शेट्टी की, जिनका रियल नेम है अश्विनी शेट्टी। शिल्पा मैडम ने भी बॉलीवुड में आने से पहले अपना नाम बदल दिया। प्रीति जिंटा का असली नाम प्रीतम सिंह जिंटा है। इन्होंने अपने नाम को छोटा करने के साथ-साथ थोड़ा बदलाव भी किया।
हॉट दीवा सनी लियोन का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है लेकिन इनकी पर्सनैलिटी पर सनी ही सूट करता है।
दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी का रियल नेम श्री अम्मा येंगर अय्यपन था। फिल्म ‘परदेस’ से सबके दिल में छा जाने वाली एक्ट्रेस महिमा चौधरी का रियल नेम रितु चौधरी है। डायरेक्टर सुभाष घई ने उन्हें महिमा नाम दिया।
एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा का रियल नेम भानुरेखा गणेशन था। इन्होंने भी अपने नाम को शॉर्ट कर दिया। एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का नाम पहले कैटरीना टरकॉट था। बाद में उन्होंने पिता का सरनेम ले लिया था।
गुजरे जमाने की फेमस एक्ट्रेस नरगिस का रियल नेम फातिमा राशिद था। वही मीना कुमारी जब पैदा हुईं तो उनका नाम महजबीन बानू रखा गया था।
एक्ट्रेस तब्बु का नाम रियल नेम तो काफी लंबा है। इनका असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है।
एक्ट्रेस रीना रॉय ने तो अपना पूरा नाम ही बदल दिया। उनका असली नाम सायरा ख़ान था। हमेशा लाइमलाइट में रहने वाली 'मल्लिका शेरावत' का असली नाम 'रीमा लम्बा' है।
वही, एक्ट्रेस रीमा लागू का रियल नेम नयन भदभदे था।