22 NOVFRIDAY2024 3:03:37 PM
Nari

सनी लियोन ने सिर पर चढ़ाया बेटे का डायपर, अदा ने भी इक्टठे कर लिए मास्क, हिना की लोगों को सलाह

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 19 Nov, 2020 02:10 PM
सनी लियोन ने सिर पर चढ़ाया बेटे का डायपर, अदा ने भी इक्टठे कर लिए मास्क, हिना की लोगों को सलाह

सर्दी के चलते कोरोना वायरस का खतरा और बढ़ गया है। केस एक बार फिर बढ़ने शुरू हो गए हैं इसलिए जितना हो सके खुद को सुरक्षित रखें क्योंकि अभी तक इसकी वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पाई है। मास्क लगाना सबसे जरूरी है लेकिन लोग मास्क को लेकर सबसे ज्यादा लापरवाही बरत रहे हैं कुछ लोग मास्क लगा नहीं रहे वहीं कुछ मास्क लगा रहे हैं लेकिन गलत तरीके से बस इसी बात को समझाने की कोशिश की है हीना खान ने... जी हां हिना खान ने एक इंस्टाग्राम रील वीडियो शेयर की जिसमें उन्होंने बताया कि मास्क असल में लगाना कैसे हैं... आइए देखते हैं ये वीडियो

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by HK (@realhinakhan)

तो आपने देखा ना हिना खान की इस वीडियो में ... आपको इसी तरह से मास्क लगाना है जिसमें आपकी नाक से लेकर ठुड्डी तक का हिस्सा अच्छे तरह से कवर हो नहीं तो आपको फायदा नहीं बल्कि नुकसान होगा।

PunjabKesari

चलिए यह तो हो गया मास्क लगाने का सही तरीका लेकिन लोग अब मास्क को फैशन का हिस्सा भी बना चुके हैं और इसे फनी एंगल से भी वियर किया जा रहा है। आए दिन सेलेब्स फनी मास्क पहने स्पॉट हो रहे हैं। बॉलीवुड अदाकारा अदा शर्मा के पास तो मानों फनी मास्क की अच्छी-खासी कलैक्शन है।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

वह आए दिन कोई ना कोई यूनिक मास्क पहने स्पॉट हो रही हैं। अमिताभ-रणबीर और सोनम भी इस लिस्ट में पीछे नहीं है और तो और सनी लियोनी ने तो भई मास्क के नाम पर चेहरे पर बच्चे का डायपर ही चढ़ा लिया।

PunjabKesari

PunjabKesari

डिजाइनर और इम्ब्रायडेड मास्क की डिमांड भी कुछ कम नहीं है विद्या बालन, शिल्पा शेट्टी रवीना-करिश्मा जैसी महंगी ड्रेस पहनती हैं वैसा ही मैचिंग मास्क... 

PunjabKesari

PunjabKesari

चलिए फनी, डिजाइनर और अजीबो-गरीब लुक वाले मास्क पर एक नजर डालते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

भई मास्क सिंपल पहनों या डिजाइनर लेकिन पहनों जरूर क्योंकि आपकी सुरक्षा आप ही के हाथ में हैं और सुरक्षा के लिए मास्क लगाना बहुत जरूरी है। साथ ही में हाथों की सफाई जरूर रखें और इम्यून बूस्टर डाइट खाते रहें।

Related News