06 JANMONDAY2025 1:18:02 AM
Nari

अब बादशाह पर भी मंडराया खतरा, प्रोटेक्शन मनी ना देने पर इस गैंग ने क्लब के बाहर किया धमाका

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 26 Nov, 2024 07:07 PM
अब बादशाह पर भी मंडराया खतरा, प्रोटेक्शन मनी ना देने पर इस गैंग ने क्लब के बाहर किया धमाका

नारी डेस्क: चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में उस समय दहशत फैल गई जब एक नाइट क्लब के बाहर विस्फोट हुए।  यह धमाका क्लब मशहूर रैपर बादशाह के सेविले बार और लाउंज के पास हुआ था। शुरुआती जांच में नाइट क्लब मालिकों में दहशत फैलाकर धमाकों के पीछे जबरन वसूली का संदेह जताया गया अब दावा किया जा रहा है कि इसके पीछे भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ही हाथ है। 

PunjabKesari

रिपोर्ट के मुताबिक, मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लोगों ने तड़के करीब 3 बजे बम फेंका। धमाकों के वक्त नाइट क्लब बंद थे। अब इस धमाके की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली है। सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने दावा किया कि जिस सिल्वर रेस्टोरेंट में धमाका किया गया है उसका मालिक रैपर बादशाह है। बताया गया कि रैपर को रंगदारी के लिए कॉल किया गया था लेकिन उसने रिसीव नहीं किया। 

PunjabKesari

फेसबुक का एक स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है। ये पोस्ट 'GoldyBrar Brar' की फेसबुक ID से किया गया है। हालांकि अभी इस पोस्ट की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है और न ही बादशाह की ओर से कोई रिएक्शन आया है। इस पोस्ट में लिखा है-  'सभी को सत श्री अकाल जी। सोमवार की रोत दो ब्लास्ट हुए, मैं इसकी जिम्मेवारी (लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप , गोल्डी बरार और रोहित गोंदारा) लेता हूं। एक रेस्टोरेंट का नाम Seleville Restaurant है जिसका मालिक रैपर बादशाह है. दूसरा का नाम De Orra क्लब है जो कि चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में है। इन दोनों को प्रोटेक्शन मनी के लिए कहा था, लेकिन लगता है कि उन्होंने हमारे कॉल की घंटी नहीं सुनी. इसलिए हमने इनके कान खोलने के लिए धमाका करवाया है। ये हमारे कॉल इग्नोर कर रहे थे समझ जाओ, #वरिंद्र चरण, #रणदीप मलिक # लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप.'। 

PunjabKesari

पुलिस ने बताया कि विस्फोट देओरा के बाहर हुआ, जो सेविले बार और लाउंज के पास है। दोनों रेस्तरां एक दूसरे से 30 मीटर की दूरी पर हैं। घटनास्थल हाई-एंड नाइट क्लबों के लिए जाना जाता है  पुलिस को संदेह है कि पटाखों में इस्तेमाल होने वाले पोटाश का इस्तेमाल करके बम बनाए गए थे। 
 

Related News