05 DECTHURSDAY2024 11:47:57 AM
Nari

गलती से मीडिया के सामने खुला सैफ के बेटे का बैग, अजीब सा सामान देखकर लोग बोले- ये Kidnapper है क्या ?

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 30 Nov, 2024 07:32 PM
गलती से मीडिया के सामने खुला सैफ के बेटे का बैग, अजीब सा सामान देखकर लोग बोले- ये Kidnapper है क्या ?

नारी डेस्क:  बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के जिम बैग ने लोगों को सोचने को मजबूर कर दिया। इस बैग में जिम के सामान की बजाय वो चीजें थी जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। ऐसे में लोगों ने उनसे पूछ ही डाला कि क्या वह किसी को किडनैप करने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

PunjabKesari

एक पपराज़ी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में इब्राहिम जल्दबाजी में अपनी कार से बाहर आते हुए दिखाई दे रहे हैं और फिर बड़े ही मजेदार तरीके से अपना जिम बैग निकालते हैं। जैसे ही वह बाहर निकलते हैं, डक्ट टेप, दस्ताने, बैंक लुटेरे का मास्क, कैंची, रस्सी और चाबियां जैसी संदिग्ध चीजें बाहर गिरत जाती हैं

PunjabKesari
इसके बाद सारा अली खान के भाई को जल्दबाजी में सारी चीजें उठाते हुए देखा जाता है, जबकि फोटोग्राफर उनसे मजाकिया अंदाज में पूछते हुए नजर आते हैं- “इग्गी भाई ये क्या है?” और “चाभी, रस्सी-ये सब क्या है भाई?” जैसे ही पपराज़ी उनसे तस्वीर के लिए पूछ रहे हैं, इब्राहिम जल्दबाजी में मजेदार क्राइम सीन को ढक लेते हैं।

PunjabKesari

सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में जमकर मजे लते हुए पूछा- “ क्या वह मेकेनिक हैं।” एक ने पूछा- “जिम करने गया था या किडनैपिंग करने?” एक ने सवाल पूछा- “इतनी भी क्या जल्दी थी?” “ये क्या लेकर जाता है ये भाई,”। शुक्रवार को, इब्राहिम के उस समय बेहद तारीफ हुई थी जब उन्होंने  जिम से बाहर निकलने के बाद फोटोग्राफरों के पैर छुए थे। 

Related News