नारी डेस्क: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के जिम बैग ने लोगों को सोचने को मजबूर कर दिया। इस बैग में जिम के सामान की बजाय वो चीजें थी जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। ऐसे में लोगों ने उनसे पूछ ही डाला कि क्या वह किसी को किडनैप करने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
एक पपराज़ी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में इब्राहिम जल्दबाजी में अपनी कार से बाहर आते हुए दिखाई दे रहे हैं और फिर बड़े ही मजेदार तरीके से अपना जिम बैग निकालते हैं। जैसे ही वह बाहर निकलते हैं, डक्ट टेप, दस्ताने, बैंक लुटेरे का मास्क, कैंची, रस्सी और चाबियां जैसी संदिग्ध चीजें बाहर गिरत जाती हैं
इसके बाद सारा अली खान के भाई को जल्दबाजी में सारी चीजें उठाते हुए देखा जाता है, जबकि फोटोग्राफर उनसे मजाकिया अंदाज में पूछते हुए नजर आते हैं- “इग्गी भाई ये क्या है?” और “चाभी, रस्सी-ये सब क्या है भाई?” जैसे ही पपराज़ी उनसे तस्वीर के लिए पूछ रहे हैं, इब्राहिम जल्दबाजी में मजेदार क्राइम सीन को ढक लेते हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में जमकर मजे लते हुए पूछा- “ क्या वह मेकेनिक हैं।” एक ने पूछा- “जिम करने गया था या किडनैपिंग करने?” एक ने सवाल पूछा- “इतनी भी क्या जल्दी थी?” “ये क्या लेकर जाता है ये भाई,”। शुक्रवार को, इब्राहिम के उस समय बेहद तारीफ हुई थी जब उन्होंने जिम से बाहर निकलने के बाद फोटोग्राफरों के पैर छुए थे।