06 OCTSUNDAY2024 3:33:06 PM
Nari

Trend Alert: 80s स्टाइल की 'बिशप स्लीव्स' का फिर छाया क्रेज

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 09 Jan, 2020 03:03 PM
Trend Alert: 80s स्टाइल की 'बिशप स्लीव्स' का फिर छाया क्रेज

लड़कियां ज्यादातर बी-टाउन एक्ट्रेस से फैशन को फॉलो करती हैं क्योंकि बॉलीवुड एक्ट्रेस से उन्हें बेसिक से लेकर लेटेस्ट ट्रेंड की सारी जानकारी मिल जाती है। इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस की ड्रैसेज में बिशप स्लीव्स (Bishop Sleeves) का ट्रेड देखने को मिल रहा है, जो ड्रेस को स्टाइलिश बना देता है।

PunjabKesari

बता दें कि बिशप स्लीव्स का फैशन 1830s to 1860s में भी देखने को मिला था, जो साल 2020 शुरु होने से पहले ही ट्रैंड बन गया है। इन स्लीव्स को बॉटम से फुलर और टॉप पर इक्ट्ठा करके गैदर्ड डाले जाते हैं। यह स्लीव्स डिजाइन्स कम्फर्टेबल के साथ-साथ स्टालिश लुक भी देते हैं।

PunjabKesari

आप भी अगर कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो अपनी ड्रेसेज की बिशप स्लीव्स सिलवाएं, जो आपको स्टाइलिश लुक देगी। आप इसे फुल या शॉर्ट लेंथ में ट्राई कर सकती हैं। चलिए हम आपको बी-टाउन एक्ट्रेस की कुछ ड्रेसेज दिखाते हैं जिनकी पफ स्लीव्स से आपको ढेरों आइडिया मिल जाएंगे।

PunjabKesari

दीपिका पादुकोण फिल्मों से लेकर फैशन सेंस और स्टाइल के मामले में वह काफी एक्सपेरिमेंटल रही हैं। हाल ही में दीपिका फिल्म 'छपाक' की प्रोमशन करने के लिए फ्लोरल पिंक जंप सूट में नजर आई, जिसकी बाजू बिशप स्टाइल में ही थी।

PunjabKesari

हालाकि उन्होंने ग्रासिया मिलेनियल अवॉर्ड्स इवेंट में ग्रीन कलर की फुल लेंथ बिशप स्लीव्स ड्रैस पहनी थी लेकिन सोशल मीडिया पर उन्होंने इस ड्रेस के काफी ट्रोल होना पड़ा।

PunjabKesari

बॉलीवुड की फैशन क्वीन कही जाने वाली करीना हाल में 2 बार पोल्का प्रिंट की ब्राउन जंप सूट में दिखीं, जिसी बाजू बिशप स्टाइल में बनी हुई थी।

PunjabKesari

बिशप स्लीव्स के साथ रोज रैड प्रिंटेड पैंटसूट में हुमा का रैट्रो लुक।

PunjabKesari

मलाइका अरोड़ा के हॉट लुक से भी ले सकती हैं 'बिशप स्लीव्स' का आइडियाज

PunjabKesari

तारा सुतारिया ने लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2019 में डिजाइनर रिद्धि मेहरा और मशहूर ऋतु कुमार की बिशप स्लीव्स स्लिप ड्रेस पहनी थी। तारा के इस अंदाज को जहां कुछ लोगों ने Horrible कहा वहीं कुछ लोग उनके कॉन्फिडेंस की तारीफ भी की।

PunjabKesari

आलिया भट्ट का यह ब्लू जंप सूट विद बिशप स्लीव्स कॉलेज व ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए परफेक्ट है।

PunjabKesari

आप एक्ट्रेस प्रियंका की तरह मैक्सी ड्रैस में भी बिशप स्लीव्स रखवा सकती है, जो आपको डिफरैंट लुक देगा।

PunjabKesari

अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो जान्हवी कपूर के फैशन को फॉलो कर सकती हैं।

PunjabKesari

हॉट एंड सेक्सी लुक के लिए आप एक्ट्रेस रकुल प्रीत से आइडिया ले सकती हैं।

PunjabKesari

यंग लड़कियों का इंस्पिरेशन बन चुकी अन्नया पांडे का बिशप स्लीव्स फैशन भी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

PunjabKesari

PunjabKesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News