23 DECMONDAY2024 6:34:47 AM
Nari

पहले ही दिन शमिता को आया इतना गुस्सा, भूखी शेरनी की तरह प्रतीक पर झपटी

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 10 Aug, 2021 02:15 PM
पहले ही दिन शमिता को आया इतना गुस्सा, भूखी शेरनी की तरह प्रतीक पर झपटी

बिग बॉस ओटीटी की शुरूआत तो धमाकेदार रही लेकिन पहले ही दिन घर में कंटेस्टेंट्स के बीच तू-तू मैं-मैं देखने को मिली। बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी के बिग बाॅस में जाने को लेकर लोग पहले ही इतने हैरान थे। वहीं घर के अंदर जाते ही शमिता खाने को लेकर कंटेस्टेंट्स पर भड़क पड़ी। शमिता और प्रतीक सहजपाल के बीच खाने को लेकर जंग छिड़ गई।

इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों एक-दूसरे से भिड़ते दिखाई दे रहे हैं। वहीं शमिता चिल्लाते हुए प्रतीक से दूर रहने की बात कहती रही। शमिता प्रतीक से कहती हैं कि आप उन लोगों में से नहीं हैं जो अच्छे से व्यवहार करें, इसलिए आप मुझसे दूर रहिए।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot (@voot)

 

दरअसल हुआ यूं कि प्रतीक सहजपाल की दिव्या अग्रवाल से बहस हो जाती है। जिसमें प्रतीक कहते हैं कि जब तक उन्हें ड्यूटी नहीं मिलती तब तक वे अपने काम खुद करेंगे। इस पर दिव्या अग्रवाल को कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन उन्हें लगा कि प्रतीक अगर अपने लिए अलग से खाना बनाएंगे तो एक्स्ट्रा राशन का इस्तेमाल करेंगे जिसकी कीमत सभी को चुकानी पड़ सकती है। इसी लड़ाई में शमिता शेट्टी कूद पड़ीं।

PunjabKesari

इससे पहले एंट्री के दौरान ही किसी पुरानी लड़ाई को लेकर प्रतीक और दिव्या के बीच बहस हुई थी। वहीं घर मे आते ही दोनों के बीच फिर से बहस हुई। इस दौरान दिव्या ने प्रतीक को गाली भी दी। जिसके चलते प्रतीक ने गुस्से में अपने खाने की थाली को जमीन पर फेंक दी। प्रतीक सिर्फ दिव्या और शमिता संग ही नहीं बल्कि उर्फी जावेद संग भी भिड़ चुके हैं।

PunjabKesari

बता दें बिग बाॅस में आने को लेकर शमिता कहा था, 'बिग बॉस का ऑफर मुझे बहुत समय पहले आया था जिसके लिए मैंने कमिटमेंट कर दी थी। फिर इतना कुछ हो गया और मैंने सोचा कि शायद इस वक्त बिग बॉस के घर के अंदर जाना सही नहीं होगा. पर  मैंने कमिटमेंट कर दी थी।' शमिता ने बिग बॉस में दूसरी बार एंट्री ली है इससे पहले वो बिग बॉस 3 में नजर आई थी। सोशल मीडिया यूजर उन्हें दोबारा बुलाने पर भी शो के मेकर्स पर सवाल उठा रहे हैं।

Related News