22 DECSUNDAY2024 9:12:13 PM
Nari

अवैध विवाह से पैदा हुए बच्चे को लेकर बड़ा फैसला, अब वह भी माता-पिता की संपत्ति के हाेंगे हकदार

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 01 Sep, 2023 06:01 PM
अवैध विवाह से पैदा हुए बच्चे को लेकर बड़ा फैसला, अब वह भी माता-पिता की संपत्ति के हाेंगे हकदार

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि ‘अमान्य' (वॉइड) या ‘अमान्य करने योग्य' (वॉइडेबल) विवाहों से उत्पन्न बच्चे कानूनी की दृष्टि में वैध होते हैं और वे हिंदू उत्तराधिकार कानून के तहत माता-पिता की संपत्तियों पर दावा कर सकते हैं। हिंदू उत्तराधिकार कानून के अनुसार ‘अमान्य' विवाह में पुरुष एवं स्त्री को पति और पत्नी का दर्जा नहीं मिलता है। हालांकि, ‘अमान्य करने योग्य विवाह' में उन्हें पति और पत्नी का दर्जा मिलता है। 

PunjabKesari
‘अमान्य' (वॉइड) विवाह को निरस्त करने के लिए डिक्री (आदेश) की जरूरत नहीं होती है। जिस विवाह को किसी एक पक्ष के अनुरोध पर रद्द किया जा सकता है, उसे ‘अमान्य करने योग्य विवाह' कहते हैं। शीर्ष अदालत ने 2011 की एक याचिका पर फैसला सुनाया, जो इस कानूनी मुद्दे से संबंधित है कि क्या बिना विवाह के हुए बच्चे हिंदू कानून के तहत अपने माता-पिता की पैतृक संपत्ति में हिस्सा प्राप्त करने के अधिकारी होते हैं या नहीं।

PunjabKesari
 प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने एक फैसले में कहा- ‘‘हमने अब निष्कर्ष तैयार कर लिया है, प्रथम- अमान्य विवाह से पैदा बच्चे को सांविधिक वैधता प्रदान की जाती है और दूसरा- हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 16(2) के संदर्भ में, अमान्य करने योग्य विवाह के निरस्त किये जाने से पहले पैदा हुआ बच्चा वैध होता है।'' 

PunjabKesari
कोर्ट के मुताबिक अमान्य विवाह से पैदा हुए बच्चों को भी मां-पिता के वैध संतान का दर्जा मिलेगा और इस तरह वो उनकी पैतृक संपत्ति का हकदार होगा। न्यायालय ने कहा- ‘‘इसी तरह से बेटियों को समान अधिकार दिये गये हैं।'' दो न्यायाधीशों की पीठ ने 31 मार्च, 2011 को इस मामले को एक बड़ी पीठ को भेजा था। अभी विस्तृत आदेश प्राप्त नहीं हुआ है।

Related News