22 DECSUNDAY2024 8:02:47 PM
Nari

"हम औरों को पिलाते हैं"... बिग बी ने Trollers को दिए ऐसे जवाब, पढ़कर आपको भी आ जाएगा मजा

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 16 May, 2022 05:39 PM

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन काे वैसे तो चाहने वाले बहुत हैं, लेकिन साथ ही उनकी आलोचना करने वालों की भी कोई कमी नहीं है। तभी तो उनके नए पोस्ट पर लोगों ने ऐसे कमेंट किए, जिसे देख बीग बी खुद इनकाे जवाब देने के लिए मजबूर हो गए। बच्चन साहब ने जिस अंदाज में यूजर्स की चुटकी ले डाली वह काफी मजेदार है।

PunjabKesari


दरअसल अमिताभ बच्चन ने  रविवार सुबह 11.30 बजे  फेसबुक पर अपने फॉलोअर्स को गुड मॉर्निंग विश की। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "FB 3294 - प्रातः काल की शुभकामनाएँ ! ऐसे में एक यूजर ने उनकी चुटकी लेते हुए लिखा-  'आपको नही लगता बहुत जल्दी आपने प्रातःकाल की शुभकामनाएं दे दी। इस पर अभिनेता ने जवाब देते हुए लिखा- 'तंज के लिए आभारी हूं। पर देर रात तक काम कर रहा था, शूटिंग अभी आज सुबह समाप्त हुई, उठने में देर लगी तो उठते ही , शुभकामनाएं भेज दीं यदि आपको कष्ट हुआ तो क्षमा प्रार्थी हूं।'

PunjabKesari

लोगों ने कहां मानना था।एक अन्य यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- "जय श्री राम." । अमिताभ बच्चन ने भी देरी ना करते हुए लिखा-   "हरिओम पांडेय बोल सिया पति रामचंद्र की जय."। इतना ही नहीं इसके बाद आकाश दीप गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा-  'आज बहुत देरी में उतरी.... लगता है देसी पे आ गए हैं आजकल, 11:30 बजे प्रात:काल।'

PunjabKesari

बिग बी ने भी गुस्सा ना करते हुए जवाब में लिखा-   'स्वयं नहीं पीते, औरों को पिला देते हैं मधुशाला। वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, 'भगवान आपको सद्बुद्धि दें। ऐक्टर ने लिखा-  'अंकुश कुमार शर्मा जी कृपा बनी रहे आपकी।' आलोचकों का तो पता नहीं लेकिन  अमिताभ बच्चन के फैन को उनका ये अंदाज हुत पसंद आया।

 

Related News