22 DECSUNDAY2024 9:26:10 PM
Nari

Holi Fashion: व्हाइट में ट्राई करें ये Outfits, स्टाइल के साथ मिलेगा परफेक्ट लुक

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 28 Mar, 2021 06:45 PM
Holi Fashion: व्हाइट में ट्राई करें ये Outfits, स्टाइल के साथ मिलेगा परफेक्ट लुक

होली का त्योहार करीब है और ऐसे में हर कोई इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है। रंगों के इस त्योहार पर हर कोई खास दिखना चाहता है इसलिए कपड़ों का सही चुनाव करना बेहद जरूरी है। पहले लोग इस दिन पुराने कपडें पहनते थे ताकि अगर यह खराब भी हो जाएं तो कोई टैंशन न हो लेकिन अब फैशन के इस दौर में लोग अपनी आउटफिट्स पर बहुत ध्यान देते हैं ताकि स्टाइल में कोई कमी न रहे। ऐसे में आज हम आपको ऐसी ड्रेसिस दिखाएंगे, जिन्हें आप होली पार्टी में पहनकर कूल के साथ कंफर्टेबल लुक भी पा सकती हैं। 

PunjabKesari

आप इस दिन सिंपल लुक भी रख सकती हैं। इसके लिए ट्राऊजर्स, लैगिंग्स और जींस के साथ सिंपल कुर्ता पहन सकती हैं।

PunjabKesari

अनारकली का क्रेज आज भी उतना ही देखा जाता है जितना पहले देखा जाता था। मगर अब अनारकली के साथ एक ट्विस्ट तो जरूर होना चाहिए और वो काम करेगा एक स्टाइलिश प्लाजो। 

PunjabKesari

आजकल टाई एंड डाई ड्रेस का फैशन भी खूब ट्रेंड में है। इनकी सबसे अच्छी बात यह है कि इन कपड़ों पर रंग गिरा हुआ कम नजर आता है।

PunjabKesari

आप चाहें तो होली के दिन हुमा कुरैशी का ये स्टाइल भी कैरी कर सकती हैं।

PunjabKesari

किसी भी तरह का स्टाइलिश व ट्रैंडी कुर्ते के साथ प्लाजो, लैगिंग्स या फिर ट्राऊजर पेंट कैरी कर सकती हैं। जो आपको होली के दिन कंफर्टेबल के साथ स्टाइलिश लुक भी देगी। 

PunjabKesari

होली पार्टी में कूल लुक के लिए प्लाजो पेंट के साथ क्रॉप टॉप व लॉन्ग डस्टर जैकेट भी ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

मॉडर्न लुक चाहती हैं तो आप जंपसूट के साथ जैकेट पहन सकती हैं।

PunjabKesari

करीना कपूर का अनारकली विद सलवार भी होली के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

PunjabKesari

Related News