23 DECMONDAY2024 1:25:21 AM
Nari

बालों और स्किन के लिए बेस्ट है यह पैक, यूं करें इस्तेमाल

  • Edited By neetu,
  • Updated: 31 Jul, 2020 01:46 PM
बालों और स्किन के लिए बेस्ट है यह पैक, यूं करें इस्तेमाल

मानसून के महीने में स्किन व बालों से जुड़ी परेशानियां होने लगती है। ऐसे में बारिश का पानी बालों पर पड़ने से सिर पर खुजली होने लगती है। साथ ही बाल बेजान हो रूसी, दोमुंहे होने लगते हैं। बात अगर चेहरे की करें तो चेहरे कई लोगों को स्किन पर पिंपल्स, दाग-धब्बे निकलने लगते है। ऐेसे में आज हम आपको एक ऐसा पैक बताते हैं, जिसे आप आपने बालों और स्किन दोनों पर लगाकर इन परेशानियों से कुछ ही दिनों में राहत पा सकते हैं। तो चलिए जानते है, इसे बनाने का तरीका...

nari,PunjabKesari

सामग्री

एलोवेरा जेल
नारियल का तेल 

विधि और इस्तेमाल करने का तरीका

. इसके बनाने के लिए एक कटोरी में दोनों चीजों को जरूरतानुसार लेकर मिक्स करें।
. उसके बाद इसे अपने चेहरे और बालों पर लगाएं। 
. 30 मिनट के बाद चेहरे और बालों को धो लें। 

अच्छा रिजल्ट पाने के लिए हफ्ते में 2 बार इस पैक को इस्तेमाल करें। 

nari,PunjabKesari

कैसे है फायदेमंद?

 

डैंड्रफ करें दूर

बहुत से लोगों को बालों में डैंड्रफ की परेशानी होने का सामना करना पड़ता हैं। ऐेसे में इस हेयर पैक को इस्तेमाल करने से रूसी दूर हो, बालों को गहराई से पोषण मिलता है। बाल घंने, लंबे व मजबूत होते है। साथ ही बालों का रूखापन दूर हो नमी मिलती है। 

बालों को झड़ना करें कम

मानसून के महीने में बालों के झड़ने की परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इस पैक को यूज करना काफी फायदेमंद होता है। यह बालों का झड़ना तेजी से कम कर नए बाल उगाने में मदद करता है। 

शाइन जगाएं

इसमें में मौजूद विटामिन, एंटी-ऑक्सीेडेंट गुण बालों की ड्राइनेस की समस्या दूर कर उसे सुंदर, घना और चमकदार बनाने में मदद करता है। 

nari,PunjabKesari

खुजली व जलन से दिलाए राहत 

एलोवेरा और नारियल तेल में मौजूद पोषक तत्व स्कैप और चेहरे को पोषण पहुंचाने के साथ खुजली व जलन की परेशानी से आराम दिलाता है। 

पिंपल्स से दिलाएं छुटकारा

चेहरे पर इस पैक को लगाने से पिंपल्स, दाग-धब्बे, झाइयों की समस्या दूर हो चेहरे पर निखार आता है। 

स्किन दिखे जवां

इनमें एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी- एंजिग गुण होने से डेड स्किन सेल्स को रिपेयर करने में मदद मिलती है। ऐसे में स्किन जवां नजर आती है। 

 


 

Related News