27 JANTUESDAY2026 9:40:22 PM
Nari

स्टाइलिश बैकलेस ब्लाउज के साथ जानें कैसी ब्रा पहनें, डोरी से लेकर डीप नेक तक हर टिप्स

  • Edited By Monika,
  • Updated: 27 Jan, 2026 06:29 PM
स्टाइलिश बैकलेस ब्लाउज के साथ जानें कैसी ब्रा पहनें, डोरी से लेकर डीप नेक तक हर टिप्स

नारी डेस्क : बैकलेस ब्लाउज पहनना फैशन का एक क्लासिक स्टाइल है, जो चाहे साड़ी हो या लहंगा, हर लुक में ग्लैमर और एलिगेंस का तड़का लगाता है। लेकिन अक्सर महिलाएं यह नहीं जान पातीं कि बैकलेस ब्लाउज के नीचे कौन सी ब्रा सही रहेगी, जिससे सपोर्ट भी मिले और ब्रा बाहर दिखाई न दे। सही फिटिंग वाली ब्रा न केवल बॉडी पोस्चर सुधारती है, बल्कि ब्लाउज की फिटिंग को भी बेहतर बनाती है। आइए जानते हैं अलग-अलग बैकलेस ब्लाउज के लिए कौन-सी ब्रा परफेक्ट है।

डोरी या हॉल्टर नेक ब्लाउज के लिए

यदि आपके ब्लाउज में पीछे डोरी है या यह हॉल्टर नेक स्टाइल का है।
तो Seamless Convertible Bra या Backless Underwire Strapless Bra सबसे बेहतर विकल्प हैं।
ब्लाउज के नीचे छिप जाती हैं
शरीर को सही आकार और सपोर्ट देती हैं
फैशन लुक खराब नहीं होने देतीं।

PunjabKesari

यें भी पढ़ें : क्या इंटरकोर्स के तुरंत बाद युरिन पास करने से Pregnancy के चांस कम हो जाते हैं?

पतली स्ट्रैप वाले ब्लाउज के लिए

पतली स्ट्रैप वाले बैकलेस ब्लाउज आजकल बहुत ट्रेंड में हैं।
इस स्टाइल के लिए Silicone Adhesive Bra परफेक्ट रहती है
सीधे त्वचा से चिपक जाती है
कोई स्ट्रैप नहीं होती, पूरी तरह इनविजिबल
अगर अधिक सपोर्ट चाहिए, तो Transparent Strap Bra भी चुन सकती हैं।

PunjabKesari

ट्यूब-स्टाइल बैकलेस ब्लाउज के लिए

यदि ब्लाउज ट्यूब-टॉप स्टाइल का है या पीछे बहुत कम कपड़ा है:
Stick-on Cup Bra सबसे बेस्ट ऑप्शन है
डीप नेक और स्ट्रिंग वाले ब्लाउज के लिए भी परफेक्ट
पूरी तरह छिपी रहती है और बाहर से दिखाई नहीं देती।

यें भी पढ़ें : अनुपम खेर को सौतेले बेटे ने मारा थप्पड़,Video हुआ Viral

प्लंजिंग नेकलाइन (गहरे गले) वाले ब्लाउज के लिए

यदि ब्लाउज की नेकलाइन बहुत गहरी (Plunging) है
Pasties / Nipple Covers बेहतरीन विकल्प हैं
एडहेसिव कवर्स होते हैं
सुरक्षा प्रदान करते हैं और ब्रा की लाइन्स दिखाई नहीं देतीं।

PunjabKesari

हमेशा अपने ब्लाउज और ब्रा की फिटिंग चेक करें
हल्के ब्रा पैड्स या एडहेसिव स्टिकर से लुक को बेहतर बनाएं
जो भी ब्रा पहनें, आराम और स्टाइल दोनों पर ध्यान दें।
 

Related News