26 DECTHURSDAY2024 8:10:04 PM
Nari

गर्मियों में है पार्टनर के साथ घूमने का प्लान तो चुनें ये Romantic Places

  • Edited By neetu,
  • Updated: 06 Apr, 2021 05:46 PM
गर्मियों में है पार्टनर के साथ घूमने का प्लान तो चुनें ये Romantic Places

हर कोई पार्टनर के साथ घूमने के लिए शांत व सुकून भरी जगह की तलाश करता है। ताकि कुछ पल साथ में अच्छे से बीताएं जाएं। मगर बात मौसम की करें तो इस दौरान किसी ठंडी जगह पर प्लान बनाना बेस्ट रहेगा। ताकि इस गर्मी से भी राहत मिल सके। तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में 3 ऐसी रोमांटिक जगह बताते हैं, जहां पर आप शांति से पार्टनर के साथ अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर सकते हैं। 

पहलगाम 

आप जम्मू-कश्मीर में स्थित पहगाम में भी घूमने का प्लान कर सकते हैं। यह कपल्स के घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। यहां के प्राकृतिक व शांत नजारों में आप पार्टनर के साथ अच्छे से समय बीता सकते हैं। बात पहलगाम में घूमने की मशहूर जगह की करें तो आप यहां पर शेषनाग झील, ममलेश्वर मंदिर, अरु वैली, तुलियन झील में घूम सकते हैं। इसके अलावा यहां का टेस्टी खाना जरूर चखे। साथ ही आप पहलगाम के रंग-बिरंगे बाजार में सुंदर शॉल, कश्मीरी कपड़े, आर्टिफिशल ज्वैलरी, ड्राई फ्रूट्स,  सूखे मेवे आदि चीजें खरीद सकते हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

कूर्ग

कूर्ग घूमने के लिए बेस्ट जगह मानी जाती है। यहां पर आप पार्टनर के साथ समुद्र के किनारे घूमने का मजा ले सकते हैं। इसे भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है। कूर्ग में घूमने की बात करें तो आप यहां पर मसालों व कॉफी के बाग, हरे-भरे पेड़ों से ढके पहाड़, मदिकेरी किला, होननामना केर झील आदि रोमांटिक जगह पर घूम सकते हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

ऊटी

आप पार्टनर के साथ ऊटी घूमने का प्लान कर सकते हैं। यह एक हिल स्टेशन है। यह दुनियाभर में 'पहाड़ो की रानी' यानी 'क्वीन ऑफ़ हिल्स' के नाम से मशहूर है। आप गर्मियों में भी यहां की सुंदर झीलों व गार्डन में घूम सकते हैं। बात यहां पर सागर झील, ऊटी झील, बोटैनिकल गार्डन, डोड्डाबेट्टा चोटी, मुरुगन मंदिर व यहां की ऐतिहासिक जगह जगह स्टोन हाउस को सुंदर नजारों का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा ऊटी के रोज गार्डन में आप फूलों की अलग-अलग किस्मों कोे देख सकते हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari


PunjabKesari

Related News